Punjab News: पंजाब की भगवंत मान सरकार ने कच्चे कर्मचारियों को लेकर बहुत बड़ा फैसला लिया है. पंजाब के सीएम भगवंत मान ने एलान किया है कि राज्य में 35 हजार कच्चे कर्मचारी पक्के होंगे. भगवंत मान ने कहा कि ग्रुप सी-ग्रुप डी में काम कर रहे 35 हजार कच्चे कर्मचारियों को पक्का किया जाएगा. सीएम भगवंत मान ने मुख्य सचिव को निर्देश दिए कि अगले विधानसभा सत्र से पहले इस बिल का ड्राफ्ट बनाकर दें.


पंजाब विधानसभा चुनाव के दौरान कच्चे कर्मचारियों की मांगों को आम आदमी पार्टी ने बड़ा मुद्दा बनाया था. भगवंत मान ने सीएम पद का उम्मीदवार बनने के बाद ही वादा किया था कि आम आदमी पार्टी की सरकार बनने पर पंजाब के कच्चे कर्मचारियों को पक्का किया जाएगा. अब सीएम पद की शपथ लेने के एक हफ्ते बाद ही भगवंत मान ने अपना एक और बड़ा वादा पूरा कर दिया है.


एक्शन में हैं भगवंत मान


पंजाब के सीएम भगवंत मान ने सोमवार को अपने कैबिनेट के मंत्रियों के बीच डिपार्टमेंट का बंटवारा कर दिया था. भगवंत मान ने अपने पास गृह मंत्रालय समेत 27 विभाग रखे हैं. भगवंत मान ने इससे पहले 25 हजार सरकारी नौकरी निकालने का एलान किया था. भगवंत मान का कहना है कि 10 हजार भर्ती पुलिस में होंगी, जबकि 15 हजार भर्तियां दूसरे डिपार्टमेंट में.


बता दें कि पंजाब में बेरोजगारी का मुद्दा काफी बड़ा है. अमरिंदर सिंह और चरणजीत सिंह चन्नी की सरकारों पर पंजाब के लोगों को नौकरी नहीं देने का आरोप लगते रहे हैं. अमरिंदर सिंह की सरकार के दौरान विधायकों और मंत्रियों के बच्चों को बड़े पदों पर नियुक्त किया गया था जो कि पंजाब विधानसभा चुनाव के दौरान काफी बड़ा मुद्दा बना.