Punjab News: मणिपुर में फंसे पंजाबी छात्रों को वापस लाने की शुरू हुई कवायद, सीएम मान ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर
मणिपुर में फंसे पंजाब स्टूडेंट्स को वापस लाने का सिलसिला शुरू हो गया है. सीएम मान ने पंजाब के स्टूडेंट्स के लिए चिंता जताई है. स्टूडेंट्स की हेल्प के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है.
Punjab News: मणिपुर में हिंसा की वजह से फंसे स्टूडेंट्स की घर वापसी की कवायद जारी है. हरियाणा के बाद अब पंजाब के छात्र भी मणिपुर से लौटने लगे है. पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने भी मणिपुर में फंसे पंजाब के स्टूडेंट्स के लिए चिंता जताई है. उन्होंने मणिपुर में फंसे लोगों को हरसंभव मदद देने का भरोसा दिया है.
सीएम मान ने एक ट्वीट कर लिखा है- मणिपुर में फैली हिंसा के चलते वहां कई पंजाबी भी फंस गए हैं, जिनमें से एक राहुल कुमार आज पंजाब सरकार की पहल से लौट रहा है. कोई भी पंजाबी छात्र जो वहां फंसा हुआ है वह इस मेल आईडी sahotramanjeet@gmail.com और इस नंबर 9417936222 पर संपर्क कर सकता है. सरकार आपके साथ है. आपको बता दें कि पंजाब सरकार द्वारा मणिपुर में फंसे स्टूडेंट्स को अब बाहर निकाला जा रहा है.
मणिपुर में फैली हिंसा के चलते वहां कई पंजाबी भी फंस गए हैं, जिनमें से एक राहुल कुमार आज पंजाब सरकार की पहल से लौट रहा है...
— Bhagwant Mann (@BhagwantMann) May 9, 2023
कोई भी पंजाबी छात्र जो वहां फंसा हुआ है वह इस मेल आईडी sahotramanjeet@gmail.com और इस नंबर 9417936222 पर संपर्क कर सकता है... सरकार आपके साथ है...
स्टूडेंट्स को मणिपुर से लाने का सिलसिला जारी
मणिपुर हिंसा के बीच अलग-अलग राज्यों के स्टूडेंट्स का अपने गृह राज्यों में लौटने का सिलसिला जारी है. मणिपुर से लौट रहे स्टूडेंट्स का कहना है कि मणिपुर में स्थिति दिन-ब-दिन बदतर होती जा रही थी. हॉस्टल में आर्मी के जवानों द्वारा उनकी सुरक्षा तो की जा रही थी लेकिन उन्हें हमेशा डर रहता था कि उपद्रवी कभी भी घुस सकते है. उन्होंने कहा कि मणिपुर में स्थिति बहुत खराब थी, इंटरनेट बंद था और गोलीबारी हो रही थी.
मणिपुर से वापस लौटे हरियाणा की छात्र
मणिपुर में तनाव और हिंसा जारी है. इस बीच मणिपुर में पढ़ रहे हरियाणा के छात्रों को विशेष उड़ानों से दिल्ली लाया गया. हरियाणा के अलग-अलग जिलों के करीब 16 छात्र मणिपुर में पढ़ रहे है. जिसमें से 13 स्टूडेंट्स अभी तक वापस लौट चुके है बाकि छात्र आज वापस आ सकते है. 5 स्टूडेंट का पहला जत्था सोमवार को पहुंचा था इसके बाद मंगलवार को 8 स्टूडेंट का दूसरा जत्था पहुंचा.
यह भी पढ़ें: Jalandhar Bypoll 2023: प्रताप सिंह बाजवा का AAP पर हमला, कहा- '13 मई को बकरा मह-मह करता हुआ अगर...'