Punjab News: पंजाब सरकार ने एक ऐसी योजना शुरू की है, जिसके तहत प्रदेश के हर जिले में 10 इनाम हर महीने दिए जाएंगे. यानि प्रदेश के 29 टैक्सेशन जिलों में हर महीने 290 इनाम दिए जाएंगे. हर महीने की 7 तारीख को इसके लिए पंजाब सरकार के द्वारा लक्की ड्रॉ निकाला जाएगा. जीतने वाले को 10 हजार रुपए तक के इनाम दिए जाएंगे. इस योजना की शुरूआत अक्टूबर से होने जा रही है.     


आखिर क्या है ये योजना?
दरअसल, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने सोमवार को ‘मेरा बिल’ जीएसटी एप लॉन्च किया है. इस एप के जरिए ‘बिल लाओ, इनाम पाओ’ स्कीम लॉन्च की गई है. इस स्कीम के तहत कम से कम 200 रुपए की खरीद के बिल को इस एप पर अपलोड़ किया जाएगा और लक्की ड्रॉ में जिसका नाम आएगा उसे इनाम दिया जाएगा. ये इनाम खरीदी गई वस्तु-सेवा के लिए अदा किए टैक्स के 5 गुना के बराबर होगा. हर महीने की 7 तारीख को जो लक्की ड्रॉ निकाला जाएगा उसमें विजेताओं के नाम टैक्सेशन विभाग की वेबसाइट दी जाएगी, इसके अलावा मोबाइल एप के जरिए भी उनको इसकी सूचना दी जाएगी. हर महीने 7 तारीख को निकाले जाने वाले ड्रॉ निकलने पर कोई व्यक्ति इनाम का हकदार एक ही बार होगा. 


टैक्स चोरी बंद करने में मिलगी मदद
इस योजना को लेकर पंजाब सरकार के वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने कहना है कि इससे राज्य में टैक्स चोरी बंद करने में मदद मिलेगी. चीमा ने बताया कि पंजाब का जीएसटी कलेक्शन काफी कम है. प्रदेश सरकार के प्रयासों की वजह से 1 साल में करीब 26 फीसदी कलेक्शन बढ़ा है. लेकिन पंजाब में जीएसटी कलेक्शन हरियाणा के मुकाबले सिर्फ एक चौथाई है. जुलाई महीने में जहां पंजाब का जीएसटी कलेक्शन 2000 करोड़ रुपये रहा तो वही हरियाणा की बात करें तो यहां जीएसटी कलेक्शन 7900 करोड़ से अधिक पहुंच गया. 


यह भी पढ़ें: Farmers Protest: ट्रैक्टर के नीचे कुचलने से किसान की मौत पर बोले संगरूर एसपी, ‘पुलिस ने रोकने की कोशिश की लेकिन उन्होंने’..