SYL Canal Issue: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने सतलुज यमुना लिंक (SYL) नहर मुद्दे पर केंद्रीय जल मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत से मुलाकात की. इस मुलाकात में हरियाणा-पंजाब के सीएम ने एसवाईएल मुद्दों को लेकर बात की. इस दौरान पंजाब के सीएम भगवंत मान ने कहा कि आज SYL पर बात हुई थी और हम अपना सतलुज बचाना चाहते हैं. हमारे पास पानी नहीं है, सतलुत नदी नहीं नाला बन गई है. इसे SYL नहीं YSL बना देना चाहिए और यमुना से सतलुज को पानी देना चाहिए. हम चाहते हैं हरियाणा को पानी मिले लेकिन वे गंगा या यमुना से ले लें.
इसके साथ ही इस दौरान हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि SYL मुद्दे में हम अभी तक निष्कर्ष पर नहीं बढ़ पाए हैं. पंजाब के मुख्यमंत्री का कहना है कि उनके पास पानी नहीं है, पहले पानी का बंटवारा हो. पानी के बंटवारे का काम ट्रिब्यूनल का है और उसके फैसले के अनुसार बांट लेंगे. पहला विषय है कि SYL बननी चाहिए.
इससे पहले 14 अक्टूबर को हुई थी मुलाकात
इससे पहले कांग्रेस ने केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत द्वारा एसवाईएल नहर के विवादास्पद मुद्दे पर बुलाई गई बैठक के दौरान सीएम मान से राज्य का पक्ष मजबूती से रखने को कहा था. पंजाब कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रताप सिंह बाजवा ने मान से नदी के पानी पर पंजाब के कानूनी अधिकारों पर जोर देने का आग्रह किया. हालांकि शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने कहा कि मान को नई दिल्ली में बुधवार की बैठक से दूर रहना चाहिए. पंजाब और हरियाणा के मुख्यमंत्रियों ने इससे पहले 14 अक्टूबर, 2022 को मुलाकात की थी, लेकिन वे एसवाईएल नहर के मुद्दे पर कोई हल नहीं निकाल पाए थे. जब सीएम मान ने कहा था कि उनके राज्य के पास दूसरे राज्य को देने लिए पानी की एक बूंद नहीं है.