दिल्ली में गृह मंत्री अमित शाह से मिले पंजाब के CM भगवंत मान, जानें- इन अहम मुद्दों पर हुई चर्चा
CM Mann Meets Amit Shah: पंजाब के सीएम भगवंत मान और गृह मंत्री अमित शाह के बीच यह मुलाकात अमृतसर की अजनाला घटना के बाद हुई है. अजनाला में वारिस पंजाब दे के समर्थकों और पुलिस में झड़प हुई थी.
CM Mann Meets Amit Shah In Delhi: पंजाब (Punjab) के मुख्यमंत्री भगवंत मान (Bhagwant Mann) ने गुरुवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से दिल्ली में मुलाकात की. इसके बाद सीएम भगवंत मान ने ट्वीट कर इसकी जानकारी भी दी. इस दौरान दोनों नेताओं ने करीब 40 मिनट तक बातचीत की, सीएम मान ने ट्वीट किया, "आज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ बैठक में बॉर्डर पर ड्रोन और ड्रग्स के मुद्दे पर चर्चा की. सीमा पर कंटीले तार शिफ्ट करने के मुद्दे पर भी चर्चा हुई. पंजाब का रूका हुआ ग्रामीण विकास कोष जल्द जारी करने को कहा है. कानून व्यवस्था के मुद्दे पर मिलकर केंद्र-पंजाब काम करेंगे.
गौरतलब है कि सीएम मान और गृह मंत्री अमित शाह के बीच यह मुलाकात अमृतसर के अजनाला हुई घटना के बाद हुई है. अजनाला में वारिस पंजाब दे के प्रमुख अमृतपाल सिंह के समर्थकों और पुलिस में झड़प हुई थी. इसको लेकर भगवंत मान सरकार विपक्षी दलों के निशाने पर भी रही थी. बीजेपी ने भी मान सरकार पर जमकर हमला बोला था.
ग्रामीण विकास निधि रुकने से डिफाल्टर हुआ पंजाब मंडी बोर्ड
वहीं आए दिन पंजाब पुलिस और बीएसएफ की ओर से कार्रवाई करते हुए बॉर्डर पर ड्रोन और ड्रग्स को पकड़ रही है. सीमा पार से ड्रोन के जरिए ड्रग्स की तस्करी की बढ़ती घटनाएं कहीं न कहीं चिंता बढ़ाने वाली हैं. दूसरी तरफ केंद्र सरकार की तरफ से ग्रामीण विकास निधि को रोकने की वजह से पंजाब मंडी बोर्ड वित्तीय संकट में घिर गया है. सूत्रों के मुताबिक पंजाब मंडी बोर्ड चार बैंकों से लिए कर्ज की किस्त नहीं चुका सका है. दिसंबर महीने की किस्त न चुकाने की वजह से पंजाब मंडी बोर्ड अब डिफाल्टर हो गया है.
कैप्टन अमरिंदर सिंह सरकार के समय पंजाब मंडी बोर्ड की तरफ से उठाए गए कर्ज की राशि में से चार हजार करोड़ रुपये के फंड किसानों की कर्जा माफी की स्कीम के लिए इस्तेमाल किए गए थे. ग्रामीण विकास निधि को जल्द जारी करने के लिए सीएम भगवंत मान ने गृह मंत्री अमित शाह से कहा है.
ये भी पढ़ें- Punjab: केंद्र सरकार ने पंजाब को दिया झटका! ग्रामीण विकास निधि को रोकने से डिफाल्टर हुआ मंडी बोर्ड