Punjab News: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू बुधवार सुबह पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के घर नाश्ता करने के लिए पहुंच गए. सीएम मान ने खुद ट्वीट कर यह जानकारी दी. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, 'आज सुबह 9.30 बजे उनके छोटे से निमंत्रण पर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू उनके घर नाश्ते के लिए आ रहे है. इस दौरान पंजाब और हिमाचल प्रदेश के आपसी मुद्दों और दोनों राज्यों में सहयोग को लेकर चर्चा होगी.'






वॉटर सेस के मुद्दे पर चर्चा


आपको बता दें कि हिमाचल सरकार द्वारा जल विद्युत परियोजनाओं पर वॉटर सेस लगाने के मुद्दे पर पंजाब हिमाचल पहले ही आमने-सामने है. अभी हाल ही में बजट सत्र के दौरान हिमाचल में वॉटर सेस लगाने को लेकर कानून पास किया गया था. जिसका पंजाब सरकार द्वारा विरोध किया गया. इस कानून को असंवैधानिक बताया गया. इस मुद्दे को लेकर भी आज दोनों मुख्यमंत्रियों की चर्चा हो सकती है. इसके अलावा टूरिज्म को लेकर एकसाथ मिलकर काम करने को लेकर भी बातचीत की जा सकती है.


रायल्टी का मसला भी है लंबित


पंजाब- हिमाचल के बीच जल विद्युत परियोजनाओं को लेकर हिमाचल सरकार का रायल्टी का मामला भी काफी समय चल रहा है. पंजाब सरकार को सर्वोच्च न्यायालय इस मामले में तीन हजार करोड़ की रायल्टी देने के लिए कहा जा चुका है. इस विषय पर आज मुलाकात के दौरान बातचीत हो सकती है. वहीं केंद्र सरकार की गतिविधियों को लेकर भी हिमाचल CM सुखविंदर सिंह सुक्खू और पंजाब सीएम मान बातचीत कर सकते है. मंगलवार को ही सीएम सुक्खू ने केंद्र सरकार पर संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग करने के आरोप लगाए थे. पंजाब सरकार की भी केंद्र सरकार से लंबे समय से तल्खी चलती आ रही है. दोनों सीएम केंद्र सरकार के खिलाफ अपनी आवाज उठाते रहे है.


यह भी पढ़ें: Babbu Maan Twitter: पंजाबी सिंगर बब्बू मान का ट्विटर अकाउंट इंडिया में बैन, सामने आई ये वजह