Punjab News: पंजाब के सीएम भगवंत मान दो दिन के दौरे पर दिल्ली आ रहे हैं. भगवंत मान (Bhagwant Mann) सोमवार को दिल्ली पहुंचेंगे और वो अपने दो दिन के दौरे के दौरान दिल्ली में शिक्षा और स्वास्थ्य क्षेत्र में किए गए कार्यो को जानेंगे. मान के साथ पंजाब सरकार के स्वास्थ्य मंत्री और शिक्षा मंत्री के अलावा मुख्य सचिव, स्वास्थ्य सचिव, शिक्षा सचिव व अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहेंगे.


दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने खुद भगवंत मान के दौरे की जानकारी दी है. केजरीवाल सरकार के मंत्री और अधिकारी, पंजाब के सीएम, शिक्षा व स्वास्थ्य मंत्री से दिल्ली के स्कूलों व अस्पतालों में किए गए कार्यो के बारे में विस्तार से जानकारी साझा करेंगे. दोनों राज्य सरकारें एक-दूसरे के अच्छे कामों से सीखकर आगे बढ़ेंगी और जनता के लिए काम करेंगी.


इस दौरान दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल व मंत्रियों के अलावा दिल्ली सरकार के संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहेंगे. सीएम भगवंत मान दिल्ली सरकार के स्कूलों, अस्पतालों और मोहल्ला क्लीनिकों का दौरा करेंगे और वहां सरकार द्वारा किए गए बदलावों के बारे में समझेंगे और दिल्ली सरकार के मंत्री और अधिकारी दिल्ली के स्कूलों, अस्पतालों को शानदार बनाने के लिए उठाए गए कदमों के बारे में विस्तार से उनको जानकारी देंगे.


स्टालिन भी कर चुके हैं दिल्ली का दौरा


साथ ही, मान दिल्ली में जगह-जगह खोले गए मोहल्ला व पॉलीक्लिनिक का भी दौरा करेंगे और समझेंगे कि मोहल्ला क्लिनिक और पॉलीक्लिनिक किस तरह से आम जनता को उनके घर के पास ही स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराने में सक्षम हैं और इससे स्थानीय लोगों को कितना फायदा मिल रहा है. इन मोहल्ला क्लीनिकों की वजह से दिल्ली के बड़े सरकारी अस्पतालों में किस तरह रोजाना आने वाले मरीजों की संख्या में कमी आई है.


दरअसल, केजरीवाल सरकार द्वारा शिक्षा और स्वास्थ्य क्षेत्र में किए गए कार्यो को देखने तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन भी दिल्ली सरकार के स्कूलों और मोहल्ला क्लीनिकों को देखने आए थे.


PSPCL Jobs 2022 Notification: पंजाब बिजली विभाग में असिस्टेंट लाइनमैन के पदों पर निकली बंपर भर्ती, इस वेबसाइट से करें अप्लाई