Punjab News: इन दिनों पंजाब के आम आदमी मोहल्ला क्लीनिक चर्चाओं में है. एक तरफ तो केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री मनसुख मांडविया ने पंजाब सरकार पर हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर योजना का नाम बदलने का आरोप लगाया, उनकी तरफ से कहा गया कि हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर योजना का नाम बदलकर आम आदमी क्लीनिक रख दिया गया. वही दूसरी तरफ पंजाब के गुरदासपुर बटाला से आम आदमी क्लीनिक को लेकर एक अलग ही खबर सामने आई है. क्लीनिक के बाहर लगाई गई मुख्यमंत्री भगवंत मान की तस्वीर ही चोरी हो गई. जो चर्चा का विषय बनी है.
क्लीनिक के बाहर से सीएम की फोटो चोरी
आपको बताते चले कि 27 जनवरी को पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने 500 आम आदमी क्लीनिक की शुरूआत की थी. इसे अभी एक महीना भी नहीं बीता है कि पंजाब के इन आम आदमी क्लीनिक चोरी की घटनाएं भी सामने आने लगी है. ताजा मामला गुरदासपुर जिले के बटाला का है जहां क्लीनिक के बाहर लगी सीएम भगवंत मान की फोटो गायब हो गई. कोई सीएम की फोटो को ही चोरी कर ले गया. इस दौरान के शीशे भी टूटे हुए पाए गए. घटना के बाद विभाग के उच्च अधिकारियों को इसकी सूचना दी गई. आम आदमी क्लीनिक के स्टाफ की मांग है कि इन क्लीनिक पर चौकीदार तैनात किए जाने चाहिए. वही पुलिस भी अब इस मामले की जांच में जुटी है. इससे पहले अमृतसर और बठिंडा के आम आदमी क्लीनिकों में भी चोरी की घटनाएं हो चुकी है.
आम आदमी क्लीनिक को लेकर राजनीति
केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री मनसुख मांडविया के पंजाब सरकार पर नाम बदलने के लगाए गए आरोपों के बाद मामले पर राजनीति शुरू हो गई है. शिरोमणी अकाली दल के नेता दलजीत सिंह चीमा ने सीएम भगवंत मान को लेकर कहा कि उनकी नाम बदलने की मुहिम पंजाबियों को महंगी पड़ रही है. उन्होंने कहा केंद्र सरकार और राज्य सरकार के बीच अनावश्यक अहंकार की लड़ाई का खामियाजा गरीब मरीजों को भुगतना पड़ेगा.
यह भी पढ़ें: Gurdas Maan: गुरदास मान ने अपनी ही पत्नी से की थी 3 बार शादियां, बड़ा दिलचस्प है किस्सा