Punjab Teachers Training In Singapore: पंजाब के राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित (Banwarilal Purohit) ने सोमवार को मुख्यमंत्री भगवंत मान (Bhagwant Mann) को लिखे पत्र में सिंगापुर प्रशिक्षण के लिए भेजे गए सरकारी स्कूलों के प्रधानाचार्यों के चयन का विस्तृत ब्यौरा मांगा है. वहीं इस मामले पर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान की भी प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित से कहा कि उनकी सरकार पंजाबियों के प्रति जवाबदेह है, केंद्र की ओर से नियुक्त किसी राज्यपाल के प्रति नहीं.


इससे पहले राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित ने अपने पत्र में कहा है कि उन्हें इस संबंध में कदाचार और अनियमितता की शिकायतें मिली हैं. राज्यपाल ने सीएम मान से कहा कि वह एक पखवाड़े में पत्र का जवाब दें, अन्यथा वह आगे की कार्रवाई के लिए कानूनी सलाह लेंगे. राज्यपाल ने पत्र में लिखा, "मुझे सिंगापुर प्रशिक्षण के लिए भेजने के लिए प्रधानाचार्यों के चयन के संबंध में शिकायतें मिली हैं. शिकायतों में इन प्रधानाचार्यों के चयन में कुछ कदाचार और अनियमितताओं को रेखांकित किया गया है. आरोप है कि प्रक्रिया पारदर्शी नहीं थी."


राज्यपाल ने पत्र में और क्या कहा?


उन्होंने पत्र में आगे कहा, "मैं अनुरोध करता हूं कि आप चयन प्रक्रिया की अर्हता और अन्य जानकारी मुझे भेजें. कृपया मुझे यह भी जानकारी दें कि क्या इस संबंध में विस्तृत जानकारी पूरे पंजाब में प्रकाशित की गई. खबरों के मुताबिक पहला बैच वापस आ गया है, कृपया बताएं कि प्रशिक्षण पर भेजने के लिए उनकी यात्रा, रहने-खाने और अन्य मदों में कुल कितना खर्च आया."


गुरिंदरजीत सिंह जावंदा के नियुक्ति पर भी उठाए सवाल


बनवारी लाल पुरोहित ने गुरिंदरजीत सिंह जावंदा को पंजाब के सूचना और संचार प्रौद्योगिकी निगम का अध्यक्ष नियुक्त करने पर भी सवाल उठाया और रेखांकित किया कि उनका नाम अपहरण और संपत्ति हड़पने के मामलों में आया था. गौरतलब है कि मान सरकार ने सरकारी स्कूलों के 36 प्रधानाचार्यों को छह से 10 फरवरी के बीच सिंगापुर में पेशेवर शिक्षक प्रशिक्षण संगोष्ठी में हिस्सा लेने के लिए भेजा था.


ये भी पढ़ें- Punjab: सीएम मान बोले- 'पंजाब में 40000 करोड़ का होगा निवेश, 2.5 लाख से भी ज्यादा युवाओं को मिलेगी नौकरी'