CM Mann On Lal Chand Kataruchak Resign News: पंजाब (Punjab) में बीजेपी (BJP) के नेता मनजिंदर सिंह सिरसा (Manjinder Singh Sirsa) ने दावा किया कि भगवंत मान सरकार में मंत्री लाल चंद कटारुचक ने आपत्तिजनक वीडियो सामने आने के बाद अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. इस पर मुख्यमंत्री भगवंत मान (Bhagwant Mann) ने मनजिंदर सिरसा के साथ-साथ कांग्रेस (Congress) विधायक सुखपाल सिंह खैरा (Sukhpal Singh Khaira) पर बेबुनियाद आरोप लगाने के लिए निशाना साधा है. सीएम मान ने कहा कि मुझे किसी ने इस्तीफा नहीं दिया है. सिरसा और सुखपाल खैरा को कोई और काम नहीं है. जालंधर उपचुनाव (Jalandhar Bypoll) की वजह से ये बोखला गए हैं. इसलिए ये सब बयानबाजी कर रहे हैं.


सीएम मान ने आगे कहा कि उनके पास न कोई इस्तीफा पहुंचा है और न ही कटारुचक ने इस्तीफा दिया है. उन्होंने यह भी कहा कि कोई वीडियो सामने नहीं आया है. सीएम मान ने कहा कि सिरसा और खैरा फ्रस्टेडेड इंसान हैं. सिरसा के आरोपों के जवाब में सीएम मान ने कटाक्ष करते हुए उनके दावों को आधारहीन करार दिया.


सुखपाल खैरा ने कही थी ये बात


किसी का नाम लिए बगैर कांग्रेस विधायक सुखपाल खैरा ने सोमवार को कहा था कि उन्होंने आप मंत्री के आपत्तिजनक वीडियो राज्यपाल को सौंपे हैं. उन्होंने वीडियो के सही पाए जाने पर मंत्री को कैबिनेट से बर्खास्त करने की भी मांग की. मान से खैरा के इस आरोप पर भी प्रतिक्रिया मांगी गई कि लाल चंद कटारुचक ने अपने बेटे को अपना टेलीफोन अटेंडेंट और अपने एक अन्य रिश्तेदार को अपना विशेष सहायक नियुक्त करके अपने मंत्रिपद का 'दुरुपयोग' किया है.


कटारूचक ने भी खैरा के आरोपों को खारिज किया


मान ने आरोप को खारिज करते हुए कहा, "इससे पता चलता है कि वे परेशान  हैं. उन्हें कोई मुद्दा नहीं मिल रहा है. वे जालंधर (उपचुनाव) को लेकर घबराए हुए हैं. इसलिए, वे कहते हैं कि उन्होंने (कटारुचक ने) अपने रिश्तेदार को नियुक्त किया है." मान ने खैरा से यह भी पूछा कि उनके पंजाब डेमोक्रेटिक अलायंस ने 2019 के लोकसभा चुनाव में गुरदासपुर से कटारूचक को क्यों उतारा था, यदि वह (कटारूचक) किसी भी तरह के अनुचित कृत्य में शामिल थे. कटारूचक ने भी खैरा के आरोपों को खारिज किया है.


ये भी पढ़ें- Jalandhar Bypoll: अकाली-बसपा के उम्मीदवार सुखविंदर कुमार सुक्खी का दावा, ‘आप और कांग्रेस की होगी जमानत जब्त’