Punjab News: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने प्रदेश की बीजेपी के अध्यक्ष सुनील जाखड़, अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल और कांग्रेस के अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वडिंग को चुनौती दी है. उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि भाजपा प्रधान जाखड़ जी, अकाली दल के सुखबीर सिंह बादल और कांग्रेस के राजा वडिंग-प्रताप बाजवा जी को मेरा खुला निमंत्रण है कि रोज-रोज की किच-किच के बजाय एक बार आएं और पंजाबियों व मीडिया के सामने बैठकर बात करें. 


‘पंजाब को अब तक किसने कैसे लूटा’
अकाली अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने आगे लिखा कि पंजाब को अब तक किसने कैसे लूटा, भाई-भतीजे, साले-जीजे, मित्र-मुलाहजे, टोल-प्लाजे, जवानी-किसानी, व्यापार-दुकानदार, गुरुओं की बाणी, नहरों का पानी. सभी मुद्दों पर लाइव बहस करें. आप अपने साथ कागज भी ला सकते हो पर मैं मुंह ज़ुबानी बोलूंगा. 1 नवंबर 'पंजाब दिवस' वाला दिन ठीक रहेगा, आपको तैयारी के लिए समय भी मिल जाएगा. मेरी तो पूरी तैयारी है क्योंकि सच बोलने के लिए रट्टे नहीं लगाने पड़ते.



SYL पर AAP पर हावी है विपक्षी पार्टियां
आपको बता दें कि मुख्यमंत्री भगवंत मान का बयान ऐसे समय में आया है जब SYL मुद्दे को लेकर विपक्षी पार्टियां आम आदमी पार्टी की सरकार पर हावी है. दरअसल, एसवाईएल को लेकर बीजेपी लगातार AAP पर निशाना साध रही है. शनिवार को प्रदेश बीजेपी के अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने प्रेस काफ्रेंस कर सीएम मान पर निशाना साधते हुए कहा था कि AAP धोखे से लोगों को गुमराह करने की कोशिश करेगी, मुद्दे को भटकाने की कोशिश करेगी लेकिन हमें ऐसा नहीं होने देना है. उन्होंने सीएम अरविंद केजरीवाल पर दिल्ली में बैठकर अपने राजनीतिक फायदे के लिए साजिश रचने का आरोप लगाया. वहीं बीजेपी के नेताओं के सीएम मान के आवास के बाहर प्रदर्शन भी किया.


वहीं अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल SYL मुद्दे को राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित से मुलाकात कर उनसे भगवंत मान के नेतृत्व वाली सरकार को बर्खास्त करने का आग्रह कर चुके है. बादल ने सीएम मान पर आरोप लगाते हुए कहा कि केजरीवाल के कहने पर सुप्रीम कोर्ट में पंजाब और पंजाबियों की पीठ में छुरा घोंपा गया है. 


यह भी पढ़ें: Sanjay Singh Arrest: दिल्ली में संजय सिंह के परिवार से मिलेंगे CM भगवंत मान, केजरीवाल पहले ही कर चुके है मुलाकात