Punjab News: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान (Bhagwant Mann) ने सरकारी जमीनों पर कब्जा करने वाले लोगों के लिए सख्त निर्देश जारी किया है. सीएम मान ने ट्वीट कर लिखा, 'पंजाब में जिन लोगों ने पंचायत, शामलात, वन विभाग या अन्य सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जा कर रखा है, उनसे अनुरोध है कि वे 31 मई तक अपना कब्जा खाली कर दें. क्योंकि अवैध कब्जे से निपटने के लिए पंजाब सरकार 1 जून से सख्त कानूनी कार्रवाई करेगी.'
पंजाब में भी चल सकते हैं बुलडोजर
उत्तर प्रदेश और दिल्ली के बाद अब पंजाब में भी अवैध अतिक्रमण को लेकर कार्रवाई होने वाली है. जिसको लेकर पंजाब में हलचल तेज हो गई है. पंजाब में सरकारी अतिक्रमण वाली जगहों पर बुलडोजर से कार्रवाई की जा सकती है. सीएम मान ने इसके लिए कब्जा करने वाले लोगों को चेतावनी दी है.
सरकारी और पंचायती जमीन पर कब्जा
आपको बता दें कि पंजाब में सरकारी और पंचायती जमीन पर काफी संख्या में लोगों ने अतिक्रमण कर रखा है. शहरों ही नहीं ग्रामीण क्षेत्रों में भी सरकारी व पंचायती जमीन पर अवैध कब्जे किए गए है. कब्जा करने वालों में कई प्रभावशाली और नेता भी शामिल है. पिछली सरकारों के समय भी अतिक्रमण हटाने के लिए नोटिस जारी किया गया था, लेकिन अवैध कब्जाधारियों पर इसका कोई असर नहीं हुआ था.
5 हजार एकड़ जमीन खाली कराने का लक्ष्य
सीएम भगवंत मान से पहले ग्रामीण विकास व पंचायत मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल ने भी कहा था कि उनकी सरकार का लक्ष्य 31 मई तक पांच हजार एकड़ जमीन को खाली कराना है. अभी तक करीब 287 एकड़ जमीन तो खाली करवा ली गई है. सीएम मान की तरफ से कुछ दिन पहले भी कहा गया था कि जो जमीन अपनी कब्जाधारियों द्वारा अगर जमीनों को स्वेच्छा से खाली नहीं किया जाता तो ऐसे लोगों पर एफआइआर दर्ज कर ग़ैर-कानूनी कब्ज़े वाली ज़मीनों की पिछली देनदारियां भी उनसे वसूल की जा सकती है.
यह भी पढ़ें: Punjab: बदले जा सकते हैं श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार! शिअद की नाराजगी के चलते SGPC ने बुलाई बड़ी बैठक