CM Bhagwant Mann On Investment In Punjab: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा है कि जबसे हमारी सरकार बनी है. हम लगातार राज्य में निवेश के अवसर बढ़ाने पर काम कर रहे हैं. पंजाब में हर क्षेत्र में निवेश के लिए अच्छे अवसर हैं, हमारे पास युवा शक्ति है, जो काफी स्किल्ड है. उन्होंने कहा, "हमने पंजाब में इन्वेस्टमेंट लाने के लिए काफी प्रयास किए हैं. बेंगलुरु (Bengaluru), चेन्नई, हैदराबाद और मुंबई शहर में मैंने खुद जाकर उद्योगपतियों से बात की और उन्हें न्योता दिया कि वे पंजाब आए और निवेश करें. आम आदमी पार्टी (AAP) की सरकार पूरी तरह से उनका सहयोग करेगी."


उन्होंने बताया कि पंजाब में 40,000 करोड़ का निवेश होगा और 2.5 लाख से भी ज्यादा युवाओं को नौकरी मिलेगी. इंफ्रास्ट्रक्चर, मैन्युफैक्चरिंग, टेक्सटाइल और खेती बाड़ी से जुड़े क्षेत्रों में नौकरियां मिलेंगी.


किस क्षेत्र में होगा कितना निवेश?



  • रियल स्टेट, हाउसिंग और इंफ्रास्ट्रक्चर में ही आएगा 12,000 करोड़ का निवेश,1.25 लाख नौकरियां

  • मैन्युफैक्चरिंग क्षेत्र में होगा 7,000 करोड़ का निवेश, 42,000 युवाओं को मिलेगी नौकरी

  • एलॉय स्टील सेक्टर पंजाब में करेगा 4,000 करोड़ का निवेश, 10,000 युवाओं को मिलेगी नौकरी

  • टेक्सटाइल क्षेत्र में भी होगा बड़ा निवेश, करीब 3.5 हजार करोड़ होगा निवेश और 14,000 से भी ज्यादा युवाओं को मिलेगी नौकरी

  • एग्रीकल्चर ऑफ फूड प्रोसेसिंग क्षेत्र में करीब 3,000 करोड़ का होगा निवेश, 16, 000 से भी ज्यादा युवाओं को मिलेगी नौकरी.


23 और 24 फरवरी को मोहाली में इन्वेस्टमेंट समिट


सीएम भगवंत मान ने बताया, "23 और 24 फरवरी को मोहाली में इन्वेस्टमेंट समिट का आयोजन होने जा रहा है, हमने दस महीने में जितना निवेश लाया है, हमें उम्मीद है कि हम उसे दोगुना करने में सफल रहेंगे. आज पंजाब की कानून व्यवस्था में तेजी से सुधार आ रहा है, हमने लाल फीताशाही को खत्म किया, सिंगल विंडो सिस्टम बनाया, जिससे आज निवेशकों में एक नया विश्वास जगा है."


पंजाब में सबको बराबरी का दर्जा: सीएम मान


पंजाब के सीएम ने आगे कहा, "पिछली सरकारों में परिवारवाद अंदर तक घुसा था, सारे बिजनेस एक ही परिवार के नाम पर चलते थे, पर अब पंजाब में सबको बराबरी का दर्जा दिया जा रहा है. हमारी नीयत साफ है, हम पंजाब को रंगला पंजाब बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे. अरविंद केजरीवाल और मैंने चुनाव के समय ये वादा किया था कि पंजाब में निवेश वापस लाएंगे और दस महीनों के बाद हम दोनों ने जो सपना देखा था, वो सच हो रहा है. हमारे पंजाब में देश भर से लोग निवेश करने आ रहे हैं और हमारी सरकार में विश्वास जता रहे हैं."


ये भी पढ़ें- DDA Anti Encroachment Drive: विरोध के बीच डीडीए की अतिक्रमण हटाओ जिद की आखिर क्या है वजह?