Punjab News: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान (Bhagwant Mann) ने कहा कि पंजाब में आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) सभी 13 लोकसभा (Lok Sabha) सीटें जीतेगी. इसके साथ ही उन्होंने साफ कर दिया है कि आम आदमी पार्टी पंजाब में अकेले लोकसभा चुनाव लड़ेगी और कांग्रेस के साथ सीट शेयरिंग नहीं करेगी. उनका ये बयान ऐसे समय में आया है जब पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने अकेले लोकसभा चुनाव लड़ने का फैसला किया है. कांग्रेस (Congress) और ये दोनों ही दल इंडिया गठबंधन का हिस्सा हैं.
सीएम भगवंत मान ने कहा कि पंजाब में आम आदमी पार्टी सभी 13 लोकसभा सीटें जीतेगी. चंडीगढ़ में होने वाले नगर निगम चुनाव को लेकर आप ने कांग्रेस के साथ गठबंधन किया है. इस मुद्दे पर सीएम भगवंत मान ने कहा कि आप के लोकसभा सीटों की संख्या 14 भी हो सकती है क्योंकि एक लोकसभा सीट चंडीगढ़ की भी है. सीएम मान ने कहा, '' पंजाब में हमारा कांग्रेस के साथ कुछ नहीं है. आप के पक्ष में 13 सीटें जाएंगी.''
दिल्ली में कांग्रेस के साथ गठबंधन को तैयार- मान
हालांकि पंजाब के सीएम ने यह जरूर कहा कि दिल्ली में कांग्रेस के साथ गठबंधन के लिए आप अभी भी तैयार है. उधर, आप ने उम्मीदवारों के चयन पर भी काम करना शुरू कर दिया है. खुद सीएम मान ने इसकी पुष्टि की है. सीएम मान ने कहा है कि आम आदमी पार्टी ने पंजाब की 13 सीटों पर 40 संभावित उम्मीदवारों के नाम शॉर्टलिस्ट भी किए हैं. आम आदमी पार्टी 13 लोकसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों के लिए सर्वे करवा रही है.
पहले भी सीएम मान ने दिए थे यह संकेत
सीएम मान ने पहली बार कांग्रेस को लेकर ऐसा कुछ नहीं कहा बल्कि इससे पहले भी एक मौके पर वह देश की सबसे पुरानी पार्टी को लेकर बयान दे चुके हैं. उन्होंने जनवरी की पहली तारीख को अपने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा था, ''दिल्ली से पंजाब के बीच कोई मां अपने बच्चे को दुनिया की सबसे छोटी कहानी सुना सकती हैं- एक थी कांग्रेस.'' इस तरह से उन्होंने साफ कर दिया था कि पंजाब में आप, कांग्रेस के साथ गठबंधन के मूड में नहीं है. पंजाब में लोकसभा की 13 सीटें हैं. 2019 लोकसभा चुनाव में कांग्रेस ने सात, बीजेपी और एसएडी ने दो-दो, आप ने एक और एसएडी अमृतसर ने एक सीट जीती थी.
ये भी पढ़ें- Lok Sabha Election 2024: कांग्रेस आलाकमान ने बढ़ाया नवजोत सिंह सिद्धू का कद, पंजाब प्रदेश चुनाव समिति में हुए शामिल