Sidhu Moose Wala के शूटर्स के एनकाउंटर पर CM भगवंत मान की पहली प्रतिक्रिया, जानें- क्या कहा है?
Sidhu Moose Wala Murder Case: पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला के दो शूटर्स के एनकाउंटर के बाद सीएम भगवंत मान की प्रतिक्रिया आई है.
![Sidhu Moose Wala के शूटर्स के एनकाउंटर पर CM भगवंत मान की पहली प्रतिक्रिया, जानें- क्या कहा है? CM Bhagwant Mann Said Peace is our priority On encounter of Sidhu Moose Wala Shooter Sidhu Moose Wala के शूटर्स के एनकाउंटर पर CM भगवंत मान की पहली प्रतिक्रिया, जानें- क्या कहा है?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/03/9fa334f3bec5357fc462175e0e7ef593_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
CM Bhagwant Mann On Sidhu Moose Wala Shooter Encounter: पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसे वाला की हत्या में शामिल शूटर्स और पंजाब पुलिस के बीच बुधवार सुबह अमृतसर में मुठभेड़ हो गई. इस एनकाउंटर में सिद्धू मूसेवाला की हत्या से जुड़े 2 शूटरों को पंजाब पुलिस ने मार गिराया. इस एनकाउंटर को लेकर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि हमें पंजाब को ड्रग्स मुक्त बनाना है और प्रदेश से गैंगस्टर कल्चर खत्म करना है.
सीएम ने कहा कि हमारे लिए पंजाब की शांति और भाईचारा हमारी प्राथमकिता है. इस समय कई गैंगेस्टर जेलों से काम चला रहे थे जिसे लेकर जेलों से फोन पकड़े गए. इतना ही नहीं पंजाब के गैंगस्टरों के लिए एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स बनाई और पिछले दिनों मूसेवाला का मर्डर हुआ था. इस हत्याकांड के जो शार्प शूटर थे उनकी पहचान करके एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स ने पीछा किया.
भगवंत मान ने कहा कि आरोपी अमृतसर जिले के एक गांव में ट्रेस हो गए और उनसे आत्मसमर्पण के लिए कहा गया लेकिन नहीं माने. इसके बाद जवाब में हमारी फौज ने मुकाबला किया और दोनों शूटर मारे गए. सीएम मान ने कहा कि मैं पौने तीन करोड़ लोगों की सुरक्षा की गांरटी लेता हूं और एक बात साफ करना चाहता हूं कि पहले जो गैंगस्टर थे उनका कोई आका था अब किसी गैंगस्टर का कोई आका नहीं है.
इस एनकाउंटर के बाद एडीजीपी एंटी-गैंगस्टर टास्क फोर्स (एजीटीएफ) प्रमोद बान ने मीडिया से कि यह ऑपरेशन सफलतापूर्वक समाप्त हो गया. सिद्धू मूसेवाला को मारने वाले दोनों शूटर मुठभेड़ में मारे गए. पुलिस ने मौके से भारी मात्रा में गोला-बारूद के साथ एक एके-47 और एक पिस्टल भी बरामद किया है. इसके अलावा इस एनकाउंटर के दौरान तीन पुलिसकर्मियों को भी मामूली चोटें आई हैं.
Patiala News: पटियाला में तेज बारिश से हादसा, छत गिरने से एक ही परिवार के चार सदस्यों की दर्दनाक मौत
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)