Punjab Politics: पहले जेलों में पलने वाले गैंगस्टरों को अब नहीं मिलती राजनीतिक पनाह, सीएम मान का बड़ा बयान
Punjab Politics: सीएम मान ने कहा कई मुद्दों को लेकर विपक्षी पार्टियों पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि चुनी हुई सरकारों को परेशान करना बीजेपी की आदत बन गई है.
Punjab News: मुख्यमंत्री भगवंत मान का पंजाब की जेलों में बंद गैंगस्टरों के लिए बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी वालों को पूछना जब वो अकाली दल में थे तब जेलों में गैंगस्टरों को कौन पालता था. कांग्रेस को पूछना कितने गैंगस्टरों के साथ आपके नाम जुड़ते है. जेलों में उनको कौन पालता था, अब पुस्त पनाही बंद हो गई.
जो गैंगस्टर जेलों में बंद है उनको कोई राजनीतिक पुस्त पनाही नहीं मिलती, एक निजी चैनल के इंटरव्यू में बोलते हुए सीएम मान ने कहा कि ना ही मैंने कोई माफिया बनाया है, ना ही चिट्टा बेचना है और ना ही बसें खरीदनी है, ना ही रेतें की खड्डों में हिस्सा डालना है, हिस्सा डालना है तो लोगों के दुख दर्द में डालना है.
अमृतपाल के मुद्दे पर भी बोले सीएम मान
वहीं अमृतपाल सिंह के गिरफ्तारी मामले पर सरकार के फेल होने के बयान पर सीएम मान ने कहा कि उसे गिरफ्तार करने के लिए हमने बड़े शांतिपूर्ण ढंग से कोई कर्फ्यू नहीं लगाया, ना ही कोई गोली चलाई, ना ही एक बूंद भी खून की बहाई, कोई ईट पत्थर नहीं चला उसे पकड़कर आराम से जेल में ड़ाल दिया. इसमें सरकार का फेलियर नहीं है, फेलियर अगर पूछना है तो हरियाणा सरकार से पूछो क्या हो रहा है नूंह में, फेलियर पूछना है तो केंद्र सरकार से पूछो क्या हो रहा है मणिपुर में, सीएम मान ने कहा कि रामनवमी पर जब भी धार्मिक यात्रा निकलती है तो पूरे देश में कही ना कहीं हिंसा होती है, लेकिन पंजाब में कभी नहीं होती.
सीएम मान ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना
सीएम मान ने कहा कि दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र भारत में जब लोकतंत्र की हत्या की खबर सुनने को मिलती है तो भारतीयों सहित बाहर बैठे भारतीयों को भी दुख होता है. इसमें कोई शक नहीं कि हमारा भारत महान है, लेकिन जब देश की सरकार राजनीतिक भ्रष्टाचार से सरकार चलाओ, तो सवाल उठेंगे. उन्होंने कहा कि चुनी हुई सरकारों को परेशान करना बीजेपी की आदत बन गई है. कई राज्यों में जहां बीजेपी सरकार में नहीं आती है तो विधायकों को खरीदकर सरकार गिरा देती है या उनकी शक्तियां कम कर देती है. सुप्रीम कोर्ट के आदेशों के उल्लंघन कर दिल्ली सेवा बिल को लेकर दिल्ली की जनता के साथ धोखा हुआ है.
यह भी पढ़ें: Punjab Liquor Policy: पंजाब में एक्साइज पॉलिसी पर सियासत, हरसिमरत कौर बादल ने गृहमंत्री को लिखी चिट्ठी