Punjab News: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने प्रदेश के उद्योगों को प्रोत्साहित करने के लिए बड़ा फैसला लिया है. उन्होंने एक वीडियो संदेश जारी कर लोगों से इसका लिए सुझाव मांगे हैं. उन्होंने कहा कि उद्योग की प्रगति के लिए अगर किसी के पास कोई भी सुझाव है तो उसे वॉट्सऐप या ईमेल के जरिए सरकार के पास भेज दें. कोई भी व्यापारी वर्ग या अन्य व्यक्ति वॉट्सऐप नंबर 81948-91948 या ईमेल आईडी punjabconsultation@gmail.com पर अपना सुझाव दे सकता है.
पहले भी कई बार मांगे थे जनता से सुझाव
आपको बता दें कि इससे पहले भी सीएम मान ने कई फैसले लेने से पहले लोगों से सुझाव मांगे थे, जिसपर सरकार की तरफ से अमल किया गया था. आप क्लिनिक, नहरी पानी के संबंध में, बजट के लिए भी लोगों से सुझाव मांगे गए थे. मोहल्ला क्लिनिकों में करीब 35 लाख से अधिक लोग अपना इलाज करा चुके है. उन खेतों तक नहरी पानी पहुंचा है, जहां 35-40 साल से पानी नहीं देखा गया था. सीएम मान ने कहा कि आप लोगों के सुझावों से लागू सुविधाओं के नतीजे आप सबके सामने है सब काम अच्छे से चल रहे है.
पंजाब में रोजगार के अवसर पैदा होंगे
सीएम मान का कहना है कि पंजाब सरकार इंडस्ट्रियलिस्ट को प्रदेश में लाकर उन्हें बिजनेस के अनुकूल माहौल प्रदान करेगी. पंजाब में बिजनेस फ्रेंडली इंफ्रास्ट्रक्चर कायम करने के लिए काम किया जा रहा है. जिससे पंजाब में रोजगार के भी अवसर पैदा होंगे. उन्होंने कहा कि लोगों के सुझावों के अनुसार ही सरकार इंडस्ट्रियल क्षेत्र के विकास की योजना तैयार करेगी. क्योंकि आम आदमी पार्टी की सरकार लोगों को सुविधाएं देने के लिए वचनबद्ध है. सीएम मान ने कहा खासकर उद्योगों से जुड़े लोगों से अपील की है कि वो अपने सुझाव सरकार को भेजें ताकि सरकार राज्य में औद्योगिक क्रांति के लिए नीति बना सके और उद्योगों से जुड़े लोगों की परेशानियों को दूर किया जा सके.
यह भी पढ़ें: Rahul Gandhi News: 'ब्रांड इमेज' बनाने में जुटे राहुल गांधी, तस्वीरों से समझिए उनके भविष्य की सियासत