Punjab Politics: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान (Bhagwant Mann) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(Narendra Modi) और गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) से मुलाकात के लिए समय मांगा है. बता दें किसी भी राज्य में मुख्यमंत्री पद संभालने के बाद नेता के प्रधानमंत्री से मुलाकात करने की परंपर रही है.


इस बाबत एक ट्वीट में मंगलवार को सीएम ने कहा- "पंजाब के मुख्यमंत्री का पद सँभालने के बाद मैंने शिष्टाचार भेंट के लिए और पंजाब के मुद्दों पर बात करने के लिए माननीय प्रधानमंत्री जी और गृह मंत्री जी से समय माँगा है."



पीएम मोदी ने ट्वीट कर दी थी बधाई
इससे पहले 16 मार्च को भगवंत मान ने पंजाब के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी जिसके बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर उन्हें बधाई दी थी.  


पीएम ने कहा था-"भगवंत मान को पंजाब के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने पर बधाई. पंजाब के विकास और राज्य के लोगों के कल्याण के लिए मिलकर काम करेंगे."


मंत्रालयों का हुआ बंटवारा
वहीं सोमवार को ही सीएम भगवंत मान ने मंत्रियों में विभागों का बंटावार किया है. भगवंत मान के नेतृत्व वाले मंत्रिमंडल में शनिवार को दस मंत्रियों को शामिल किया गया. मान ने सतर्कता, कार्मिक, आवास और शहरी विकास, उद्योग और वाणिज्य, कृषि और किसान कल्याण, बागवानी, संसदीय कार्य, रोजगार सृजन और प्रशिक्षण, नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा और सूचना और जनसंपर्क सहित 27 विभागों को अपने पास रखा.


वहीं हरपाल सिंह चीमा को वित्त, योजना, कार्यक्रम क्रियान्वयन, उत्पाद शुल्क और कराधान और सहकारिता विभाग दिया गया है. डॉ. बलजीत कौर को सामाजिक न्याय, अधिकारिता और अल्पसंख्यक और सामाजिक सुरक्षा, महिला और बाल विकास विभाग की जिम्मेदारी दी गई है. हरभजन सिंह को लोक निर्माण और बिजली विभाग दिया गया है, जबकि मंत्री विजय सिंगला को स्वास्थ्य और परिवार कल्याण और चिकित्सा शिक्षा और अनुसंधान विभाग दिया गया है.


हरजोत सिंह बैंस को मिला कानूनी और विधायी मामलों का मंत्रालय
मंत्री लाल चंद को खाद्य और नागरिक आपूर्ति, उपभोक्ता मामले, वन और वन्यजीव विभाग आवंटित किए गए हैं, जबकि गुरमीत सिंह मीत हेयर को स्कूली शिक्षा, खेल और युवा सेवा और उच्च शिक्षा विभाग दिए गए हैं. कुलदीप सिंह धालीवाल को ग्रामीण विकास और पंचायत, पशुपालन, मत्स्य पालन और डेयरी विकास और एनआरआई (अनिवासी भारतीय) मामलों के विभाग आवंटित किए गए हैं.


लालजीत सिंह भुल्लर को परिवहन और आतिथ्य का कार्यभार सौंपा गया है. ब्रह्म शंकर जिम्पा को राजस्व, पुनर्वास और आपदा प्रबंधन, जल संसाधन और जलापूर्ति और स्वच्छता विभागों की जिम्मेदारी दी गई है. इसके साथ ही हरजोत सिंह बैंस को कानूनी और विधायी मामलों, खान और भूविज्ञान, पर्यटन और सांस्कृतिक मामलों और कारागार विभाग दिए गए हैं.


यह भी पढ़ें:


Bhagat Singh Death Anniversary: भगत सिंह के शहादत दिवस पर पंजाब में रहेगा अवकाश, सीएम भगवंत मान ने किया एलान


Punjab News: पंजाब सरकार ने ड्रग्स मामले में किया एसआईटी का पुनर्गठन, बिक्रम मजीठिया की मुश्किलें बढ़ेंगी