Punjab CM Bhagwant Maan: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान शनिवार को अपने विधानसभा क्षेत्र के अलग-अलग गांवों में लोगों से मुलाकातें की. इस दौरान उन्होंने लोगों की समस्याएं सुनीं. वहीं, अकाली दल (Akali Dal) और कांग्रेस (Congress) पर भी तीखे हमले किए. कोटकपूरा गोलीकांड (Kotkapura Shootout) को लेकर भगवंत मान ने कहा कि कल तक, जो लोग हर कुर्बानी देने की बात करते थे, अब वे फरीदकोट (Faridkot) कोर्ट जाने से डर रहे हैं.


पहले से ही ले रहे हैं जमानत 


सीएम मान ने पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह (
Captain Amarinder Singh) पर निशाना साधते हुए कहा कि यह किसी व्यक्ति विशेष की सरकार नहीं है. पहले जो सरकारें होती थीं, वे लोग महलों में रहते थे. न जनता के बीच आते थे और न ही आम लोगों के लिए उनके घरों के दरवाजे खुलते थे. पंजाब के लोगों ने हम पर विश्वास जताया और हमें खुले दिल से वोट दिया. लिहाजा, अब हमने भी 3 करोड़ लोगों के लिए अपना दिल खोल दिया है. सीएम मान ने कहा कि पंजाब की एक-एक पाई का अब हिसाब होगा. 


सरकार को पैसा खाने वालों बख्शा नहीं जाएगा


वहीं, राज्य में कांग्रेस नेताओं पर विजिलेंस की कार्रवाई को लेकर मुख्यमंत्री मान ने कहा कि विजिलेंस की ओर से भ्रष्टों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में उनका कोई हाथ नहीं है. मान ने कहा कि, क्या मैंने सुंदर श्याम से कहा था कि एक करोड़ रुपए लेकर विजिलेंस में चले जाओ. उन्होंने साफ किया हम बदले की कोई राजनीति नहीं कर रहे हैं. इसके साथ ही उन्होंने साफ किया कि पंजाब सरकार का पैसा जो भी खाएगा, चाहे मौजूदा सरकार में हो या पुरानी सरकार में, किसी को बख्शा नहीं जाएगा.


ये भी पढ़ेंः Punjab Politics: मान सरकार पर बादल का हमला, 'पंजाब में लॉरेंस बिश्नोई की सरकार, वही तय करता है किसे...'