CM Bhagwant Mann In Haryana: हरियाणा में विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी ने कमर कस ली है. सुनीता केजरीवाल और संजय सिंह से लेकर तमाम बड़े नेता यहां रैली कर रहे हैं. इसी कड़ी में आज पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने हरियाणा के बहादुरगढ़ में एक सभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला.


सीएम भगवंत मान ने कहा, "बांग्लादेश में क्या हुआ है देख लेना. जब जनता जागती है न तब प्रधानमंत्री के घर की बत्तखें और मुर्गियां भी ले जाती है. मैं नहीं चाहता ये मंजर हमारे देश में आए, लेकिन जनता की बात सुन लो. शेख हसीना वहां भी यही कर रहीं थी. पिछले 15 साल से शेख हसीना विपक्ष के नेताओं को जेल में डालकर प्रधानमंत्री बन रहीं थी, जैसे अरविंद केजरीवाल को डाला हुआ है, हेमंत सोरेन को डाला था जैसे और नेताओं को डाला था. वो भी ऐसे ही करती थीं अब उनसे मिलकर तो आ जाओ."


 



उन्होंने ये भी कहा, "अगर शेख हसीना मेरी बात सुन रही हैं तो पीएम मोदी को दो बात बता देना. या तो उन्हें ये बता देना कि जनता की बात कैसी सुनी जाए जो भागने की नौबत न आए या फिर ये बता देना कि भागना कैसे है. ये जनता है ये सब जानती है. हुकूमत वो करते हैं जिनका दिलों पर राज होता है वर्ना तो मुर्गे के सिर पर भी ताज होता है."


सीएम मान ने आगे कहा, "इसलिए मैं ये कहने के लिए आया हूं कि ये (बीजेपी-कांग्रेस) वाले आएंगे, क्योंकि इनके पास पैसे बहुत हैं. ये कह रहे हैं कि अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान जितनी भी मेहनत कर लें हम एक रात पहले आएंगे और पैसे बांट देंगे."


ये भी पढ़ें


Vinesh Phogat Disqualified: 'बाल ही कटवा देतीं अगर...', विनेश फोगाट के परिवार से मुलाकात के दौरान बोले सीएम भगवंत मान