Punjab Politics: शायराना अंदाज में बादल पर भगवंत मान ने साधा निशाना, ‘तू इधर उधर की न बात कर यह बता...'
Punjab Politics: सीएम मान ने पूर्व वित्त मंत्री मनप्रीत बादल पर जमकर निशाना साधा. आपको बता दें कि कुछ दिन पहले विजिलेंस ने मनप्रीत बादल से पूछताछ भी की थी.
Punjab News: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल होने वाले पूर्व वित्त मंत्री मनप्रीत बादल पर निशाना साधा है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि मनप्रीत बादल जी ईमानदारी की इतनी मिसालें मत दीजिए. मुझे आपके बगीचों की परवाह नहीं. अपनी गाड़ी खुद चलाना, टोल टैक्स देना, ये सब नाटक, अपनी भाषा में शेयर करें, जवाब का इंतजार. सीएम मान ने एक और ट्वीट शेयर कर लिखा- तू इधर उधर की न बात कर यह बता कि काफिला क्यूं लुटा, मुझे रहजनों से गिलना नहीं, तेरी रहबरी का सवाल है.
CM मान ने बादल के इस बयान पर किया पलटवार
आपको बता दें कि कुछ समय पहले जब विजिलेंस ने पूर्व वित्त मंत्री मनप्रीत बादल से पूछताछ की तो उस समय उन्होंने कहा था कि वो 9 साल तक मंत्री रहे, लेकिन कभी उन्होंने सरकारी गाड़ी, पेट्रोल, डीज़ल, हवाई जहाज़ की टिकट, होटल का किराया, रेलवे की टिकट और मेडिकल सुविधाओं का इस्तेमाल नहीं किया. वो तो मैं एक कप चाय के भी शौकीन नहीं है, उनके पास 3 मोटरें है जिनका बिल वो खुद भरते है. जबकि किसानों का बिजली का बिल माफ है लेकिन उन्होंने ये सुविधा नहीं ली है.
ਮਨਪ੍ਰੀਤ ਬਾਦਲ ਜੀ ਇਮਾਨਦਾਰੀ ਦੀਆਂ ਬਹੁਤੀਆਂ ਉਦਾਹਰਨਾਂ ਨਾ ਦਿਓ..ਮੈਨੂੰ ਤੁਹਾਡੇ ਬਾਗ਼ਾਂ ਦੇ ਕੱਲੇ ਕੱਲੇ ਕਿੰਨੂ ਦਾ ਪਤੈ..ਆਪਣੀ ਗੱਡੀ ਆਪ ਚਲਾਉਣਾ ..ਟੋਲ ਟੈਕਸ ਦੇਣਾ..ਇਹ ਸਭ ਡਰਾਮੇ ਨੇ…ਤੁਹਾਡੀ ਭਾਸ਼ਾ ਚ ਸ਼ੇਅਰ ਹਾਜ਼ਰ ਹੈ..ਜਵਾਬ ਦੀ ਉਡੀਕ ਰਹੇਗੀ. pic.twitter.com/girNUw4S0w
— Bhagwant Mann (@BhagwantMann) July 27, 2023 [/tw]
‘राज्य को बर्बाद करने वालों के साथ मिलीभगत’
वहीं सीएम मान ने मनप्रीत बादल को घेरते हुए कहा कि वो लंबे समय तक प्रदेश के वित्त मंत्री रहे. उनकी प्रदेश को बर्बाद करने वालों के साथ मिलीभगत है. उन्होंने कहा कि वित्त मंत्री के कार्यकाल में राज्य का खजाना हमेशा खाली रहा, जनता के पैसों की अंधाधुंध लूट की गई. लोगों के कल्याण के पैसे को वित्त मंत्री ने अपनी इच्छा अनुसार खर्च किया.
‘सीएम मान कर रहे है बदनाम’
वहीं सीएम मान के बयान को लेकर पूर्व वित्त मंत्री मनप्रीत बादल ने कहा कि वो उन्हें दोषी बनाकर अपने मन की इच्छा पूरी करने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते. उन्हें बदनाम करने की कोशिश की जा रही है.
यह भी पढ़ें: Haryana Weather Today: आज फिर मॉनसून दिखाएगा असर, 4 जिलों में ऑरेंज अलर्ट, जानिए अपने शहर के मौसम का हाल