Punjab News: शिरोमणि अकाली दल (SAD) के प्रमुख सुखबीर सिंह बादल ने इसी साल जनवरी में मुख्यमंत्री भगवंत मान के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर किया था. जिसको लेकर सीएम मान की प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने कहा कि सुखबीर सिंह बादल कहते है कि मैं भगवंत मान के खिलाफ मानहानि का मुकदमा करूंगा. पहले सुखबीर बादल ‘मान’ तो बना ले फिर ही हानि होगी. कहते हैं कि एक हफ्ते के अंदर माफी मांग लें, मैं नहीं मांगता माफी, मैं तो पंजाब के हक के लिए बोलूंगा.


सीएम मान ने अकाली दल प्रमुख पर निशाना साधते हुए आगे कहा कि ये पंजाब के नंबरदार बने फिरते है कि उन्हें पंजाब को बचाना है. क्या हम पंजाब के कुछ लगते नहीं, हम भी पंजाब की मिट्टी से निकले हुए है, हम भी पंजाब के बेटे है. क्या हमें कुर्सियों पर बैठना नहीं आता या वोट नहीं मांगने आते, या लोग हमें वोट नहीं देते. उन्हें इस बात का दुख नहीं है बल्कि सरकार बदल गई. उन्हें दुख इस बात का है कि आम घरों के बेटे-बेटियां इन कुर्सियों पर क्यों बैठे है. यहीं दुख है और कोई दुख नहीं.



बादल पति-पत्नी को सीएम मान ने घेरा
वहीं सीएम मान ने पंजाब की 26 जनवरी की झांकी केंद्र सरकार की तरफ से कैंसिल किए जाने पर कहा कि केंद्र सरकार के इस फैसले के खिलाफ आम आदमी पार्टी के सांसद सुशील कुमार रिंकू संसद में बोले. लेकिन पंजाब के बाकि सांसद इस फैसले के खिलाफ क्यों नहीं बोले. उन्होंने कहा कि क्यों सांसद पति-पत्नी सुखबीर बादल और हरसिमरत कौर बादल भी नहीं बोले. क्योंकि उन्हें लगता है इससे भगवंत मान को फायदा होता है.  भगत सिंह तो सबके हैं, उनके द्वारा दिलाई आज़ादी की वजह से ही इनके पिता 5 बार मुख्यमंत्री बने थे. फिर भी संसद में नहीं बोले.


यह भी पढ़ें: चंडीगढ़ में सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर का इलेक्शन शुरू, किसकी होगी जीत?