Punjab News: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने मंगलवार को आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार प्रवर्तन निदेशालय (ED) का इस्तेमाल वहां करती है जहां ‘‘जनता उनका समर्थन नहीं करती है. वह दिल्ली आबकारी नीति से जुड़े कथित धनशोधन मामले में आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता एवं राज्यसभा सदस्य संजय सिंह की गिरफ्तारी को लेकर एक सवाल का जवाब दे रहे थे. उन्होंने संवाददाताओं से कहा जहां जनता उनका समर्थन नहीं करती, वहां ईडी का इस्तेमाल करना उनका स्वभाव है. 


रोड शो में शामिल हुए CM मान
इससे पहले दिन में पंजाब के मुख्यमंत्री ने सीधी जिले के चुरहट शहर में एक सार्वजनिक रैली को संबोधित किया. बाद में शाम को उन्होंने रीवा में एक रोड शो किया.  आपको बता दें कि रीवा में तकरीबन 800 मीटर का रोड शो निकाला गया. इस दौरान सीएम मान ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने रीवा सीट से चुनावी मैदान पर उतरे इंजीनियर दीपक सिंह के पक्ष में जनता से वोट करने की अपील की.


‘2024 के चुनाव में जनता दिखाएगी ट्रेलर’
वहीं सीएम मान ने कहा कि आगे कहा कि हम वो पत्ते नहीं, जो साख से टूटकर गिर जाएं, आंधियों को कह दो अपनी औकात में रहें. सीएम मान ने कहा वो हमारे कितने नेताओं को जेल में डालेंगे. वह इनकी तरह नहीं हैं कि एक देश एक दोस्त सिर्फ एक ही बंदे को क्योंकि संजय सिंह बोलते थे कि मोदी अड़ानी भाई-भाई इसलिए हम कह रहे हैं कि एक देश एक दोस्त एक ही दोस्त पर सब कुछ लुटा दिया. उन्होंने कहा कि आने वाले 2024 के लोकसभा चुनाव में जनता इनको ट्रेलर दिखाने वाली है.


आपको बता दें कि आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह को 4 अक्टूबर को ईडी ने शराब घोटाले के आरोप में गिरफ्तार कर लिया था. 8 अक्टूबर को सीएम मान संजय सिंह के परिवार से मुलाकात के लिए भी पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने बीजेपी सरकार पर हमला बोला था. 


यह भी पढ़ें: Haryana News: बैंकों की सुरक्षा-उपाय को लेकर गुरुग्राम पुलिस की मीटिंग, मौजूद रहे कई पदाधिकारी