Punjab News: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कांग्रेस नेता और नेता प्रतिपक्ष प्रताप सिंह बाजवा पर जमकर निशाना साधा है. एक इंटरव्यू के दौरान सीएम मान ने कहा कि पूरे पंजाब में इकलौता ऐसा घर है, जिसके ग्राउंड फ्लोर पर कांग्रेस का झंडा और फर्स्ट फ्लोर पर बीजेपी का झंडा है. सदन में 12 सीढ़ियां हैं. अगर बाजवा साहब गलती से 12 सीढ़ियां चढ़ गए तो बीजेपी में शामिल हो जाएंगे.


‘बाजवा ने की थी सीएम पद की मांग’


सीएम भगवंत मान ने आगे बताया कि विधानसभा चुनाव से पहले प्रताप सिंह बाजवा मेरे पास आए और कहा कि मुझे मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित करो तो हमने कहा कि फिर हम गंगानगर से चुनाव लड़ेंगे. बाजवा द्वारा आम आदमी पार्टी और बीजेपी के एक ही आंतरिक खाते को लेकर लगाए गए आरोप पर भी सीएम मान ने अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि ना ही तो हम आंतरिक है और ना ही हमारे पास खाते है. अगर हमने बीजेपी से कोई समझौता किया होता तो वो दिल्ली में हमें क्यों परेशान करते, उन्होंने कहा कि आंतरिक खातों के विशेषज्ञ तो प्रताप सिंह बाजवा ही है. 


आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी


आपको बता दें कि 10 मई को जालंधर लोकसभा सीट पर उपचुनाव होना है, जिसको लेकर राज्य में चुनावी सरगर्मियां तेज हो गई है. राजनीतिक पार्टियों के नेता एक-दूसरे पर जमकर आरोप लगा रहे है. इसी बीच कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वडिंग ने पंजाब सरकार पर सिद्धू मूसेवाला के पिता को धमकवाने का भी आरोप लगाया उन्होंने ट्वीट कर कहा कि शर्मनाक! आम आदमी पार्टी अपनी हार से इस कदर डरी हुई है कि पुलिस प्रशासन बलकौर सिंह जी से मिलने आए लोगों को धमका रहा है. जालंधर की जनता इस तानाशाही व्यवहार का बदला जरूर लेगी, सब याद रखा जाएगा. चुनाव प्रचार के दौरान केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने भी आप सरकार पर जमकर हमला बोला. 


यह भी पढ़ें: Amritsar Blast: स्वर्ण मंदिर के पास 'हेरिटेज स्ट्रीट' पर जोरदार धमाका, कई श्रद्धालु घायल, पुलिस ने बताई ये वजह