Punjab Jalandhar West Bypoll 2024: पंजाब के जालंधर पश्चिमी विधानसभा सीट पर उपचुनाव में आम आदमी पार्टी पूरे दमखम से मैदान में उतर रही है. यहीं नहीं प्रदेश के मुख्यमंत्री भगवंत मान भी उपचुनाव में जीत के लिए जालंधर में ही डेरा डालने वाले हैं. दरअसल, सीएम मान ने खुद कहा है कि वे 10 जुलाई को होने वाले उपचुनाव के मद्देनजर AAP के चुनाव प्रचार के वास्ते जालंधर में एक मकान किराए पर लेंगे और पार्टी उनकी सरकार द्वारा किए गए कार्यों के आधार पर चुनाव लड़ेगी. उन्होंने यह भी कहा कि AAP ने उनके नेतृत्व में उपचुनाव लड़ने का फैसला किया है.


शीतल अंगुराल के इस्तीफे की वजह से हो रहा है उपचुनाव
बता दें कि सीएम मान होशियारपुर संत कबीर दास की जयंती के अवसर पर आयोजित राज्यस्तरीय समारोह करते हुए ये बात कही. जालंधर पश्चिमी विधानसभा क्षेत्र के लिए उपचुनाव 10 जुलाई को होगा और मतगणना 13 जुलाई को होगी. AAP के विधायक शीतल अंगुराल के इस्तीफे के बाद जालंधर पश्चिमी सीट पर उपचुनाव कराना आवश्यक हो गया था.


सीएम मान ने कहा कि वह चुनाव प्रचार का नेतृत्व करेंगे और इस सीट से AAP उम्मीदवार मोहिंदर भगत की शानदार जीत सुनिश्चित करेंगे. उन्होंने कहा मैं लोगों से कहूंगा कि यह काम हो चुका है और यह काम अभी बाकी है. अपने क्षेत्र के विकास के लिए हमें और ताकत दीजिए.


जालंधर में किराए पर मकान लेंगे सीएम मान
सीएम मान ने कहा मैं वहां जालंधर में एक मकान किराए पर लूंगा. ऐसा नहीं है कि यह मकान सिर्फ 10 जुलाई तक किराए पर लिया जाएगा. यह मकान बाद में माझा और दोआबा क्षेत्रों के लिए सप्ताह में दो या तीन दिन के लिए कार्यालय के तौर पर काम करेगा. मैं वहीं रहूंगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि वह और अधिकारी जनता की शिकायतों के प्रभावी एवं तत्काल निवारण के लिए वहां मौजूद रहेंगे.


AAP ने शनिवार को जालंधर में अपना चुनाव अभियान शुरू किया और 10 वादों का घोषणापत्र जारी किया, जिसमें मादक पदार्थ और लॉटरी माफिया को खत्म करना, स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराना, जलमल शोधन संबंधी नयी परियोजनाएं, सड़कों पर लाइट लगाना, हर मोहल्ला क्लिनिक में विशेषज्ञ डॉक्टर और मुफ्त दवाएं तथा जेपी नगर, मॉडल हाउस और हरबंस नगर में सीसीटीवी कैमरे लगाना शामिल है.


‘जनता विश्वासघाती को सबक सिखाएगी’
जालंधर में मीडिया से बातचीत के दौरान पंजाब के कैबिनेट मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल और श्री आनंदपुर साहिब से AAP सांसद मलविंदर सिंह कंग ने कहा कि पार्टी हमेशा अपने काम के आधार पर चुनाव लड़ती है. कंग ने कहा हम यह चुनाव भी मुख्यमंत्री भगवंत मान के जनकल्याण कार्यों के आधार पर लड़ेंगे. उन्होंने कहा कि यह उपचुनाव भ्रष्ट और धोखेबाजों तथा ईमानदार और सक्षम लोगों के बीच की लड़ाई है. कंग ने स्पष्ट रूप से अंगुराल का जिक्र करते हुए कहा, 'हमें विश्वास है कि जनता इस चुनाव में विश्वासघाती को सबक सिखाएगी. 


AAP ने 2022 के पंजाब विधानसभा चुनाव में यह सीट जीती थी और शीतल अंगुराल विधायक चुने गए थे. अंगुराल अब इस निर्वाचन क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार हैं. अंगुराल ने बीजेपी में शामिल होने के एक दिन बाद 28 मार्च को विधायक पद से अपना इस्तीफा दे दिया था. पंजाब विधानसभा अध्यक्ष ने 30 मई को अंगुराल का इस्तीफा स्वीकार कर लिया था.


यह भी पढ़ें: Watch: फरीदाबाद में डॉक्यूमेंट मांगने पर नशे में धुत ड्राइवर ने भगाई कार, ट्रैफिक पुलिस ने जान पर खेलकर दबोचा