Punjab News: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान आज दोपहर 1 बजे आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह के परिवार से मिलने उनके घर जाएंगे. आपको बता दें कि संजय सिंह को 4 अक्टूबर को प्रवर्तन निदेशालय ने रद्द हो चुकी दिल्ली की शराब नीति के क्रियान्वयन में कथित अनियमितताओं के सिलसिले में गिरफ्तार किया था. उसके बाद ईडी ने बुधवार को संजय सिंह को राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया था. राउज एवेन्यू कोर्ट ने 5 अक्टूबर को संजय सिंह की जमानत याचिका खारिज कर दी थी. फिलहाल संजय सिंह ईडी की हिरासत में है और उनसे पूछताछ जारी है.
आप संयोजक केजरीवाल पहले कर चुके है मुलाकात
दिल्ली के सीएम और AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल अपनी पत्नी सुनीता केजरीवाल के साथ मिलकर संजय सिंह के परिवार के साथ मुलाकात कर पहले ही कर चुके है. इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए केजरीवाल ने पीएम मोदी पर निशाना साधा. इस दौरान उन्होंने कहा कि संजय सिंह की गिरफ्तारी के खिलाफ वो कोर्ट जाएंगे. उन्होंने कहा कि ईडी ने सुबह से शाम तक संजय सिंह का सारा घर छान मारा,सारे गद्दे और तकिए छान मारे लेकिन कुछ नहीं मिंला. इसके बाद भी ईडी उन्हें गिरफ्तार कर ले गई. केजरीवाल ने कहा था कि जब से इंडिया गठबंधन बना था, प्रधानमंत्री बुरी से बौखला गए थे, उन्हें लगता है कि अगर ये गठबंधन सफल हो जाएगा तो मोदी की हार होगी. उसी बौखलाहट का नतीजा है कि संजय सिंह को गिरफ्तार किया गया है.
AAP ने किया था प्रदर्शन
आपको बता दें कि आम आदमी पार्टी ने राज्यसभा सांसद संजय सिंह की गिरफ्तारी के विरोध में पूरे पंजाब में जोरदार प्रदर्शन किया था. इस प्रदर्शन में पंजाब सरकार के मंत्रियों, आप विधायकों और राज्य एवं जिला स्तर के नेताओं ने भी हिस्सा लिया. वहीं AAP नेताओं ने संजय सिंह की गिरफ्तारी को नरेन्द्र मोदी सरकार की तानाशाही वाला कदम करार दिया था. आपको बता दें कि मनीष सिसोदिया के बाद आम आदमी पार्टी के दूसरे बड़े नेता संजय सिंह है जिन्हें रद्द हो चुकी आबकारी नीति के क्रियान्वयन में कथित अनियमितताओं से संबंधित मामले में गिरफ्तार किया गया है.
यह भी पढ़ें: Haryana: जींद में घर से बाहर बुलाकर पार्षद को मारी थी गोलियां, अब सलाखों के पीछे कटेंगे 7 साल, जानें-पूरा मामला