Punjab Flood News: बाढ़ की स्थिति को लेकर एक्शन मोड में सीएम मान , आज संगरूर तो कल फाजिल्का-फिरोजपुर का करेंगे दौरा
पंजाब में बाढ़ से लगातार स्थिति खराब होती जा रही है. एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, आर्मी और बीएसएफ के जवान लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर लोगों को बचाने में जुटे है.
Punjab News:पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान आज संगरूर जिले का दौरा करने वाले है. सीएम मान संगरूर जिले के बाढ़ से प्रभावित इलाकों का दौरा करेंगे. इसके अलावा कल शुक्रवार को सीएम मान फाजिल्का और फिरोजपुर जिले के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करेंगे. बाढ़ से प्रभावित लोगों तक पंजाब सरकार द्वारा राहत पहुंचाने का काम लगातार जारी है. अब तक 15185 ड्राई फूड पैकेट बाढ़ प्रभावित इलाकों में बांटे गए है, इसके अलावा 14 हजार से ज्यादा लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है.
सरकार ने जारी किए 71.50 करोड़ रुपए
सीएम भगवंत मान की तरफ से बाढ़ के दौरान जान गंवाने वाले लोगों के परिवारों को सहायता राशि देने का ऐलान किया गया है. इसके लिए सीएम मान ने राहत कोष से 71.50 करोड़ रुपए की राशि जारी की. बाढ़ के दौरान जिन लोगों की मौत हुई है उनके परिवारों को चार-चार लाख मुआवजा राशि दी जाएगी.
'सरकार लोगों के साथ खड़ी रहेगी'
सीएम भगवंत मान ने बुधवार को ट्वीट कर लिखा था कि पंजाब की जल स्थिति की वर्तमान रिपोर्ट के आधार पर प्रशासन को अपडेट किया जा रहा है. हमारी प्राथमिकता सबसे अधिक प्रभावित क्षेत्रों में हर तरह की सहायता प्रदान करना है. सभी बांध सुरक्षित हैं और खतरे के निशान से काफी नीचे हैं. आशा है स्थिति ठीक रहेगी पंजाब में आज शाम तक स्थिति सुधरेगी. किसी भी तरह के नुकसान की भरपाई के लिए सरकार लोगों के साथ खड़ी रहेगी.
बाढ़ से प्रभावित हैं 14 जिले
आपको बता दें कि पंजाब में बाढ़ की वजह से 14 जिलों के 1058 गांव प्रभावित है. संगरूर जिले के भी हालत बिगड़ने शुरू हो गए है. संगरूर- दिल्ली हाईवे पूरी तरह से बंद हो गया है. फिरोजपुर में सतलुज नदी पर बना हजारे वाला पुल बह गया है. जिससे 2 दर्जन गांव प्रभावित हुए है. करीब 60 गांवों में पानी की चपेट में आ गए है.
यह भी पढ़ें: Punjab Politics: 'भगवंत मान अगर समय पर नींद से जाग गए होते तो..', बाजवा ने पंजाब सरकार पर साधा निशाना