Punjab: सदन में पास विधेयक को लेकर CM मान ने राज्यपाल को लिखी चिट्ठी, जवाब भी आया
Punjab Politics: पंजाब के सीएम भगवंत मान और राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित के बीच कुछ विधेयकों को लेकर तकरार जारी है. अब दोनों ही तरफ से चिट्ठियों का आदान-प्रदान भी हुआ है.
Punjab News: पंजाब (Punjab) के सीएम भगवंत मान (Bhagwant Mann) और राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित (Banwari Lal Purohit) के बीच पिछले लंबे समय से चला आ रहा चिट्ठियों का सिलसिला जारी है. सीएम भगवंत मान ने शुक्रवार को एक और चिट्ठी राज्यपाल पुरोहित को लिखी है. सीए मान ने खुद चंडीगढ़ में इसकी जानकारी देते हुए कहा कि सुप्रीम कोर्ट का ऑर्डर आया है कि जिसमें लिखा है कि पंजाब विधानसभा (Punjab Assembly) के सेशन में पास किए गए विधेयक पर गवर्नर जल्द फैसला लें. सीएम मान ने कहा कि हमने भी गवर्नर को इस संबंध में चिट्ठी लिखी है. इस पर राज्यपाल का भी जवाब आ गया है.
सुप्रीम कोर्ट के फैसले में पंजाब विधानसभा के 19 जून और 20 जून के सेशन को लीगल करार दिया गया है. सीएम मान ने कहा कि ''मुझे उम्मीद है कि राज्यपाल साहब जल्द फैसला लेंगे. गवर्नर साहिब पहले कह रहे थे कि सत्र वैध नहीं है. सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसले में पंजाब विधानसभा के सत्र को लीगल करार दे दिया है.''
राज्यपाल साहब जल्द लें फैसला- भगवंत मान
मान ने कहा कि राज्यपाल साहब जल्द फैसला लें ताकि एक चुनी हुई सरकार अपने संवैधानिक अधिकार का इस्तेमाल कर सके. 19-20 जून 2023 के विधानसभा के सेशन में 4 बिल पास किए गए थे. 20 अक्टूबर 2023 को भी पंजाब विधानसभा का सेशन बुलाया गयाा था जिसमें एक बिल पास किया गया था.
बनवारी लाल ने भी दिया सीएम मान को जवाब
सीएम भगवंत मान ने चिट्ठी लिखी तो राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित ने भी उनकी इस चिठी का जवाब दे डाला है. राज्यपाल ने लिखा है कि ''मुझे इस बात की खुशी है कि विधानसभा की कार्यवाही सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद एक सवैंधानिक ट्रैक पर आ गई है. पंजाब विधानसभा की तरफ से पास किए गए पांच बिल पर कानून के अनुसार फैसला लिया जाएगा.''
ये भी पढ़ें- Punjab News: लुधियाना में एक महिला की अनोखी मांग, राहुल गांधी से रखवाना चाहती है बच्चे का नाम, जानिए वजह