Punjab News:  आम आदमी पार्टी (AAP) ने मंगलवार को पंजाब के राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित से पार्टी की राज्य इकाई के कार्यालय के लिए चंडीगढ़ में भूमि आवंटित करने का अनुरोध किया है. ‘आप’ ने कहा कि वह एक राष्ट्रीय दल है और पंजाब में उसके पास विशाल बहुमत है, मुख्यमंत्री व पार्टी की राज्य इकाई के अध्यक्ष भगवंत मान ने राज्यपाल को लिखे पत्र में कहा, “राज्य के सभी सात राज्य सभा सदस्य आप के हैं. नगर निगम चंडीगढ़ में भी 35 पार्षदों में से 14 हमारे हैं. आम आदमी पार्टी पंजाब और चंडीगढ़ में सबसे लोकप्रिय दल है.


पहले मान राज्यपाल को पहले भी लिखा था पत्र
सीएम भगवंत मान की तरफ से कहा गया है कि उन्होंने इस मुद्दे पर पहले भी राज्यपाल को पत्र लिखा था, लेकिन राज्यपाल की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली, जो चंडीगढ़ के प्रशासक भी हैं. मान ने पत्र में लिखा ‘‘पार्टी कार्यालय के लिए जमीन आवंटित करने को लेकर कई बार पत्र लिखने के बाद भी चंडीगढ़ प्रशासन की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली. क्षेत्रीय पार्टी शिरोमणि अकाली दल के पास सेक्टर 28 में तीन एकड़ जमीन है. कांग्रेस को सेक्टर 15 में 1 एकड़ से अधिक जमीन आवंटित की गई है और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के पास सेक्टर 33 और 37 में दो भूखंड हैं.


सीएम मान ने पक्षपात करने का लगाया आरोप
सीएम भगवंत मान ने आरोप लगाया कि केंद्र शासित प्रदेश के प्रशासन की निष्क्रियता और “चुप्पी’’ का मतलब है कि वह पक्षपात कर रहा है और इसके कुछ गुप्त उद्देश्य हैं. सीएम मान ने अपने पत्र में राज्यपाल से चंडीगढ़ में ‘आप’ कार्यालय के निर्माण के लिए उपयुक्त भूखंड आवंटित करने का अनुरोध किया. उन्होंने राज्यपाल से यथाशीघ्र आवश्यक कदम उठाने और कार्रवाई करने का आग्रह किया. आपको बता दें कि राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित और सीएम मान के बीच लंबे समय से खींचतान चल रही है. गर्वनर कई मौकों पर ऐसे फैसले ले चुके है जिससे सरकार को भवंर में फंसना पड़ा.


यह भी पढ़ें: Haryana: हरियाणा के नगर निकायों में भ्रष्टाचारी कर्मचारियों पर कसेगी नकेल, सरकार ने किया ये काम