Punjab News: पंजाब के सीएम भगवंत मान (Bhagwant Mann) ने संगरुर में गुरुवार को 2,487  युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपा. इस अवसर पर सीएम मान ने कहा कि पिछले दो वर्षों के दौरान उनकी सरकार ने लगभग 43,000 युवाओं को सरकारी नौकरियां दी हैं. सीएम मान ने कहा कि उनकी सरकार ने मार्च 2022 को कार्यभार संभाला है और तब से राज्य में कई लोगों को सरकारी नौकरी दी गई है. 


नियुक्ति पत्र वितरण समारोह को संबोधित करते हुए सीएम मान ने बताया कि किन विभागों में कितनी नियुक्तियां की गई हैं. सीएम मान ने कहा कि कुल 1,750 लोगों  को गृह विभाग में नौकरी दी गई है जबकि सामाजिक सुरक्षा विभाग में 205, महिला एवं बाल विकास में 39, राजस्व में 39, उत्पाद शुल्क में 60, स्थानीय निकाय विभाग में 421, सहयोग में चार और तकनीकी शिक्षा विभाग में आठ लोगों को नियुक्त किया गया है. सीएम मान ने  नियुक्त हुए युवाओं से कहा कि पंजाब सरकार के बड़े परिवार का हिस्सा बनने पर आप सभी को बधाई. आने वाले दिनों में इसी तरह युवाओं को और भी सरकारी नौकरियां दी जाएंगी. जिससे खुशियां और तरक्की का दीपक सबके घरों में रोशनी लाएगा.


पिछली सरकारों पर सीएम मान का निशाना
सीएम मान ने इस दौरान पिछली सरकारों पर निशाना साधते हुए कहा कि पहले गलत तरीकों, भ्रष्टाचार और भाई-भतीजावाद के आधार पर नौकरियां दी जाती थीं.  मान ने साथ ही कहा कि अगर दो वर्षों में 43 हजार नौकरियां दी सकती हैं तो फिर बीते 75 वर्षों में क्यों नहीं दी गईं. सीएम मान ने कहा कि उन्होंने व्यवस्था को बदलने का अभियान शुरू किया और वह यह सुनिश्चित करेंगे कि युवा राज्य के विकास में सक्रिय साझेदार बन सकें. 


आगे और युवाओं को दी जाएंगी नौकरियां
सीएम मान ने बाद में कार्यक्रम की तस्वीर शेयर करते हुए 'एक्स' पर लिखा, ''आज संगरूर में विभिन्न विभागों में 2487 युवा लड़के और लड़कियों को नियुक्ति पत्र वितरित किए गए. सभी को लगन से सेवा करने के लिए शुभकामनाएं. हमने 2 साल में युवाओं को 42,924 नौकरियां दी हैं. हम पंजाबियों से किया हर वादा पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध हैं. नौकरियां देने का ये सिलसिला इसी तरह जारी रहेगा.''


ये भी पढ़ें- Gurugram Viral Video: 'कुर्सियां फेंकी, मुझे मारा...' चाय की दुकान पर 9 रुपये के लिए जमकर तोड़फोड़ का वीडियो वायरल