CM Candidate Bhagwant Mann: पंजाब विधानसभा चुनाव (Punjab Assembly Elections) से पहले आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) ने सीएम कैंडिडेट का ऐलान कर दिया है. दिल्ली के सीएम और आप के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को मोहाली में एक कार्यक्रम के दौरान ऐलान किया कि भगवंत मान पार्टी के सीएम कैंडिडेट होंगे.
अरविंद केजरीवाल के इस ऐलान के बाद मान के परिजन भी खुश हैं. सांसद की मां हरपाल कौर ने कहा कि मान ने हमेशा अपने दिल की सुनी और सफलता हासिल की. उन्होंने कहा- हम सभी बहुत खुश हैं. उसने हमेशा अपने दिल की बात सुनी. चाहे उसे कलाकार बनना हो या राजनेता, हमने उसे कभी रोका नहीं. ईश्वर के आशीर्वाद से आम आदमी पार्टी जीतेगी. जनता चाहती है को वो जीतें.
वहीं मान की बहन मनप्रीत कौर ने कहा- मेरे भाई को जो सम्मान और प्यार मिल रहा है उसे देखकर मैं बहुत खुश हूं. उम्मीद है कि लोगों का प्रेम और स्नेह हमेशा उसे मिलता रहेगा और वह सभी की उम्मीदों पर खरा उतरेगा. अपने भाई को आगे बढ़ता देख, किसी भी बहन के लिए यह गर्व की बात है.
भगवंत मान ने अपने चुनाव पर क्या कहा?
अपना चुनाव होने के बाद भगवंत मान ने भी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा- मुझे इसकी उम्मीद नहीं थी. मान ने कहा- 'पंजाब में कई समस्याओं से जूझ रहा है. युवाओं को रोजगार देने पर फोकस रहेगा. 'माफिया राज' खत्म होगा. मैं एक मध्यमवर्गीय परिवार से ताल्लुक रखता हूं, यहां पहुंचने के बारे में कभी सोचा नहीं था. हम दो तिहाई अंतर से सीटें जीतेंगे.'
गौरतलब है कि बीती 13 जनवरी को केजरीवाल ने पंजाब में पार्टी का मुख्यमंत्री चेहरा चुनने के लिए आम जनता के फीडबैक के आधार पर चयन करने की घोषणा की थी. पार्टी ने फोन नंबर जारी कर लोगों की राय जानी है. इस प्रक्रिया में लगभग 22 लाख लोगों ने हिस्सा लिया. मान के अलावा हरपाल चीमा, अमन अरोरा और बलजिंदर कौर को भी सीएम पद की रेस में माना जा रहा था.
Punjab Election 2022: भगवंत मान होंगे आम आदमी पार्टी के सीएम का चेहरा, अरविंद केजरीवाल ने किया एलान