विधानसभा चुनाव से पहले पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) ने बड़ा एलान किया है. मुख्यमंत्री ने एलान किया कि राज्य के 1925 असिसटेंट प्रोफेसर्स (Assistant Professors) को रेगुलर किया जाएगा. इसके साथ ही उन्होंने इस बात की भी जानकारी दी कि जालंधर और एसबीएस नगर जिले में दो सरकारी डिग्री कॉलेज भी खोले जाएंगे. उन्होंने ट्वीट करते हुए इसकी घोषणा की.
मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने ट्वीट करते हुए कहा, "उच्च शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार और कर्मचारियों के उत्साह को बढ़ाने के लिए मेरी सरकार ने राज्य में 1925 सहायक प्रोफेसरों की सेवाओं के नियमितीकरण को मंजूरी दी है. साथ ही, जालंधर और एसबीएस नगर जिले में दो नए सरकारी डिग्री कॉलेज स्थापित करने की स्वीकृति दी."
गौरतलब है कि राज्य में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं. ऐसे चुनावी माहौल में राजनीतिक दल अपनी घोषणाओं से लोगों को दिल जीतने की कोशिश करते हैं. खास बात ये है कि चरणजीत सिंह चन्नी की सरकार को आम आदमी पार्टी ने शिक्षा के मुद्दे पर घेरे हुआ है. राज्य के स्कूलों और शिक्षा व्यवस्था की स्थिति को आम आदमी पार्टी प्रमुखता से उठा रही है. ऐसे समय में पंजाब सरकार ने ये एलान किया है.
Punjab News: कांग्रेस ने तेज की चुनाव की तैयारियां, टिकट के इच्छुक दावेदारों से मांगे आवेदन