BSF Jurisdiction: केंद्र सरकार के बीएसएफ का अधिकार क्षेत्र बढ़ाने के खिलाफ पंजाब विधानसभा में प्रस्ताव पास हो गया है. बीएसएफ का अधिकार क्षेत्र बढ़ाने के खिलाफ ही पंजाब विधानसभा का दो दिन का स्पेशल सत्र बुलाया गया है. विधानसभा सत्र के दूसरे दिन सर्वसहमति से पंजाब विधानसभा में यह प्रस्ताव पास हुआ. पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने हालांकि इस दौरान बीजेपी की पुरानी सहयोगी अकाली दल पर जमकर हमला बोला.
केंद्र सरकार ने पिछले महीने एक आदेश जारी किया था जिसके तहत बीएसएफ का अधिकार क्षेत्र 15 किलोमीटर से बढ़ाकर 50 किलोमीटर कर दिया गया था. पंजाब की तमाम पार्टियां केंद्र सरकार के इस फैसले का विरोध कर रही थी और इस फैसले के खिलाफ विधानसभा का स्पेशल सत्र बुलाया गया था.
पंजाब विधानसभा का स्पेशल सत्र 8 नवंबर को शुरू हुआ. पहले दिन हालांकि कार्रवाई सिर्फ 9 मिनट चली. 11 नवंबर को सत्र का दूसरा दिन था और आज सर्वसहमति से केंद्र सरकार के फैसले के खिलाफ विधानसभा में प्रस्ताव पास कर दिया गया.
बीएसएफ के मुद्दे पर चरणजीत सिंह चन्नी को कांग्रेस पार्टी के अंदर ही विरोध का सामना करना पड़ा है. लुधियाना से सांसद मनीष तिवारी ने सरकार पर सवाल उठाते हुए पूछा था कि आपने अब तक सुप्रीम कोर्ट का विकल्प क्यों नहीं चुना है. अकाली दल ने विधानसभा की कार्रवाई शुरू होने पर मनीष तिवारी की बात का हवाला देकर सरकार को घेरने की कोशिश की.
चन्नी ने अकाली दल पर बोला हमला
चरणजीत सिंह चन्नी ने अकाली दल पर हमला बोलते हुए देर नहीं लगाई और उन पर बीजेपी को पंजाब में लाने का आरोप लगाया. चन्नी ने कहा, ''शिरोमणि अकाली दल पंजाब की गद्दार पार्टी है. बीजेपी आज पंजाब के साथ कुछ भी कर सकती है क्योंकि अकाली दल उनके साथ रहा है. अकाली दल की वजह से बीजेपी और आरएसएस को पंजाब में आने का मौका मिला है.''
बता दें कि पंजाब विधानसभा में तीन कृषि कानूनों के खिलाफ भी प्रस्ताव पास होना है. कृषि कानून के खिलाफ प्रस्ताव पास होते ही पंजाब विधानसभा की कार्रवाई खत्म हो सकती है.