Punjab News: पंजाब विधानसभा चुनाव से पहले प्रवर्तन निदेशालय ने सीएम चन्नी के रिश्तेदार के घर में अवैध रेत खनन के मामले में छापेमारी की है. सीएम चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) ने ईडी की छापेमारी पर सामने आकर प्रतिक्रिया दी है. सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने दावा किया कि उन्हें दबाने की कोशिश की जा रही है, लेकिन वह इन तरीकों से दबने वाले नहीं हैं.
ईडी ने मंगलवार सुबह अवैध बालू खनन के मामले में सीएम चरणजीत चन्नी के भतीजे के घर के अलावा 10 और ठिकानों पर छापेमारी की. चरणजीत सिंह चन्नी ने ईडी की छापेमारी को पिछले साल हुए पश्चिम बंगाल चुनाव से जोड़ा है.
चरणजीत सिंह चन्नी ने ईडी की छापेमारी को लोकतंत्र के लिए खतरा बताया है. उन्होंने कहा, ''पश्चिम बंगाल में जब चुनाव हुए थे तब वहां भी ममता बनर्जी के रिश्तेदारों पर इसी तरह अट्टैक हुए थे अब पंजाब में ईडी ऐसा ही कर रही है. ये लोकतंत्र के ख़तरा है लेकिन हम हारने वाले नहीं है. चुनाव आ गया तो इन्हें ईडी की रेड याद आ गई है.
चरणजीत चन्नी ने लगाया परेशान करने का आरोप
चन्नी ने आरोप लगाया है कि उन्हें और कांग्रेस के बाकी नेताओं को परेशान करने की कोशिश हो रही है. पंजाब के सीएम ने कहा, ''मुझे मीडिया के माध्यम से ख़बर मिली. ये मुझे, मेरे मंत्री और कांग्रेस के हर नेता को परेशान कर रहे हैं. 2018 में मैं मुख्यमंत्री नहीं था, ये हमें दबाने की कोशिश कर रहे है लेकिन पंजाबी कभी दबते नहीं है.''
बता दें कि पंजाब में रेत खनन का मुद्दा पिछले काफी समय से चर्चा का विषय बना हुआ है. पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू भी पंजाब में अवैध रेत खनन होने का दावा करते रहे हैं. पंजाब के पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने भी इस मुद्दे को उठाया है.