Gurugram: गुरुग्राम के सेक्टर-40 में चल रहे अवैध नशा मुक्ति केंद्र पर छापा, संचालक गिरफ्तार
Gurugram News: गुरुग्राम में फर्जी अवेकनिंग रिहाब फाउंडेशन के नाम से नशा मुक्ति केंद्र चलाया जा रहा था. जिस पर सीएम फ्लाइंग और स्वास्थ्य विभाग ने छापा मारा और उसके संचालक को गिरफ्तार कर लिया गया है.
Illegal De-Addiction Center: दिल्ली से सटे साइबर सिटी गुरुग्राम के सेक्टर 40 में चल रहे अवैध नशा मुक्ति केंद्र पर सीएम फ्लाइंग और स्वास्थ्य विभाग ने मिलकर छापा मारा है. छापे के दौरान फ्लाइंग ने फर्जी नशा मुक्ति केंद्र को चलाने वाले संचालक को गिरफ्तार भी कर लिया है. दरअसल सीएम फ्लाइंग और स्वास्थ्य विभाग (CM Flying and Health Department) को एक गुप्त सूचना मिली थी कि गुरुग्राम (Gurugram) के सेक्टर 40 एक घर में अवैध तरीके से नशा मुक्ति केंद्र चलाया जा रहा है.
इसी पर सीएम फ्लाइंग और स्वास्थ्य विभाग में एक टीम गठित की और अचानक सेक्टर 40 के एक मकान में चल रहे अवैध तरीके से चल रहे फर्जी नशा मुक्ति केंद्र पर छापा मार दिया. सीएम फ्लाइंग के डीएसपी इंद्रजीत सिंह ने बताया कि एक गुप्त सूचना के आधार पर एक मकान में अवैध तरीके से चल रहे अवेकनिंग रिहाब फाउंडेशन के नाम से फर्जी नशा मुक्ति केंद्र पर जाकर जांच की तो पता चला यह. नशा मुक्ति केंद्र फर्जी है. इस नशा मुक्ति केंद्र को चलाने वाले संचालक को इस समय हिरासत में ले लिया गया.
सीएम फ्लाइंग के डीएसपी इंद्रजीत सिंह ने बताया कि गुरुग्राम के सेक्टर 40 में चल रहे फर्जी नशा मुक्ति केंद्र पर छापेमारी की गई तो वहां पर शराब, गांजा, स्मैक आदि के मरीजों का उपचार किया जा रहा था. जोकि सीएम फ्लाइंग और स्वास्थ्य विभाग को मिली गुप्त जानकारी सही निकली.
संचालक 12वीं पास
इसके साथ-साथ डीएसपी इंद्रजीत सिंह ने बताया कि नशा मुक्ति केन्द्र संचालक बलराम 12वीं पास है और वह गुरुग्राम का ही निवासी है. पकड़े गए आरोपी ने पूछताछ में बताया कि यह सेंटर वर्ष 2021 में शुरू किया गया था. संचालक से नशा मुक्ति केंद्र चलाने के बारे में वैध दस्तावेज पेश करने व सेंटर में दाखिल लोगों की और उनके लीगल संरक्षकों की सहमति मांगी गई. वह कोई वैध दस्तावेज पेश नहीं कर सका.
इसके साथ-साथ डीसीपी ने बताया की यह नशा मुक्ति केंद्र अवेकनिंग रिहाब फाउंडेशन के नाम से चलाया जा रहा था और जिस वक्त इस पर छापा मारा गया उस वक्त उसमे 12 मरीज दाखिल मिले. जिनका इलाज वहां किया जा रहा था. नशा मुक्ति केन्द्र पर नशे के आदी लोगों से इलाज के लिये 40/45 हजार रुपये नार्मल बेड व 60/70 हजार रुपये स्पेशल बेड के लिये प्रतिमाह चार्ज लिया जाता था. नशा मुक्ति केन्द्र में डबल डेकर बेड लगाकर वैध नशा मुक्ति केंद्र के नियमों की अवहेलना भी की जा रही थी. वहां दाखिल मरीजों ने टीम को यह भी बताया कि उनके साथ यहां पर मारपीट भी की जाती है. इसके अलावा वहां उन्हें कोई विशेष सुविधा भी नहीं मिलती थी.
गहनता से की जा रही है पूछताछ
इसके अलावा सीएम फ्लाइंग के डीएसपी इंद्रजीत सिंह ने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी के बाद गहनता से पूछताछ और जांच की जा रही है. सेक्टर-40 पुलिस थाना में बिना लाइसेंस अवैध रूप से नशा मुक्ति केंद्र चलाने पर केस दर्ज किया गया है. इसके अलावा आगे की जांच की जा रही है. (राजेश यादव की रिपोर्ट)
ये भी पढ़ें: Gurugram News: गुरुग्राम पुलिस ने इनामी बदमाश को दबोचा, अवैध हथियारों की करता था सप्लाई, पारदी गैंग का है सदस्य