Haryana News: सीएम मनोहर लाल खट्टर ने किया दावा- हर जिले में होगा मेडिकल कॉलेज
Haryana News: हर जिले में नए मेडिकल कॉलेज खुलने से एमबीबीएस की सीटें 2900 हो जाएंगी. सरकार के इस कदम से राज्य में डॉक्टरों की कमी नहीं होगी.
![Haryana News: सीएम मनोहर लाल खट्टर ने किया दावा- हर जिले में होगा मेडिकल कॉलेज CM Khattar said while addressing the rally in Sirsa There will be a medical college in every district Haryana News: सीएम मनोहर लाल खट्टर ने किया दावा- हर जिले में होगा मेडिकल कॉलेज](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/27/2fe585d403ae04c1e581ce816777465b_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Haryana News: हरियाणा सरकार ने इस समय हेल्थ इंफ्रास्ट्रकचर पर खास फोकस किया है. सरकार का कहना है कि हमारा लक्ष्य है कि हर जिले में हेल्थ इंफ्रास्ट्रकचर को बढ़ावा देने के लिए एक मेडिकल कॉलेज खोला जाए. मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कुरुक्षेत्र में एक रैली के दौरान 575 करोड़ रुपये के विकास कार्यों की घोषणा की और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा किए गए अनेक दावों और घोषणाओं का विरोध करते हुए कहा कि राज्य के हर जिले में मेडिकल कॉलेज खोला जाएगा. CM का कहना है कि सिरसा जिले में जमीन की पहचान भी कर ली गई है.
दरअसल 2014 में जब हमारी सरकार बनी थी तब एमबीबीएस की 750 सीटें थीं. सरकार आने के बाद से नए मेडिकल कॉलेज खुलने के साथ ही अब ये सीटें 1,600 हो गई हैं. इस घोषणा के बाद हर जिले में और मेडिकल कॉलेज खुलेंगे तो ये सीटें 2900 तक पहुंच जाएंगी. इससे राज्य में डॉक्टरों की कमी नहीं होगी. इसके साथ ही सरकार ने हर 20 किलोमीटर के दायरे में एक गर्ल्स कॉलेज खोला है. छात्रा परिवहन सुरक्षा योजना के तहत सरकार उनकी सुरक्षा भी कर रही है.
पूरे राज्य में किया समान विकास
कांग्रेस सरकार पर कटाक्ष करते हुए खट्टर ने कहा, पार्टी की राजनीति को अलग रखते हुए पूरे राज्य में समान विकास किया जा रहा है. राज्य के लोगों को अपना परिवार मानकर हमने हरियाणा एक-हरियाणवी एक की भावना से काम किया है. सिरसा जिले के गावों में युवाओं को नशाखोरी से बचाने एवं खेलकूद के प्रति प्रोत्साहित करने के लिए 5 से 10 लाख रुपये की लागत से खेलकूद के लिए जिम और अनेक खेलों की सुविधा भी की जायेगी.
शिक्षा के क्षेत्र में लगातार सुधार
सरकार द्वारा शिक्षा सुधारों के लिए किए गए कामों को बताते हुए सीएम ने कहा, शिक्षा के क्षेत्र में लगातार सुधार किया जा रहा है. नीति आयोग द्वारा जारी रिपोर्ट में शिक्षा सुधार में हरियाणा को प्रथम स्थान दिया गया है. राज्य सरकार ने दसवीं, ग्यारहवीं और बारहवीं कक्षा के पांच लाख छात्रों को 650 करोड़ रुपये खर्च कर मुफ्त टैबलेट वितरित किए हैं.
यह भी पढ़ें-
Haryana News: AAP निकाय चुनाव के लिए जल्द करेगी उम्मीदवारों का एलान, अशोक तंवर ने किया यह दावा
Sangrur Lok Sabha Bypoll: उपचुनाव के लिए नॉमिनेशन की प्रक्रिया शुरू, 6 जून तक भरे जा सकते हैं पेपर्स
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)