(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Punjab: सीएम मान का केंद्र सरकार पर निशाना, बोले- ‘वन नेशन वन इलेक्शन की बात करने वाले एक देश...
Mansa News: मुख्यमंत्री भगवंत मान ने अग्निवीर अमृतपाल सिंह के परिवार से सोमवार को मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार की तरफ से अग्निवीर को शहीद का दर्जा दिया जाएगा.
Punjab News: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने एक बार फिर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि वन नेशन वन इलेक्शन की बात करने वाले एक देश एक कुर्बानी क्यों नहीं मानते. चाहे वो अरूणाचल प्रदेश के बॉर्डर पर हुई है, चाहे वो कारगिल या फिर जैसलमेर में हुई है. तो एके देश एक कुर्बानी ये भी मानना पड़ेगा. दरअसल, अग्निवीर अमृतपाल सिंह को लेकर सीएम मान ने ये सब बातें कहीं है. सीएम मान अग्निवीर जवान के परिवार से मिलने के लिए पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि अग्निवीर अमृतपाल सिंह शहीद का दर्जा देंगे.
पंजाब सरकार देगी शहीद का दर्जा
सीएम भगवंत मान की तरफ से कहा गया है कि अग्निवीर अमृतपाल सिंह को पंजाब सरकार शहीद का दर्जा देगी. इसके साथ पंचायत और परिवार की मांग के अनुसार अमृतपाल सिंह के नाम पर स्टेडियम भी बनाया जाएगा. शहीद की प्रतिमा भी स्थापित की जाएगी. वहीं उनके परिवार के सदस्य को नौकरी भी दी जाएगी. सीएम मान ने कहा कि वो केंद्र सरकार से अग्निवीरों को नियमित करने की मांग करेंगे.
ਇੱਕ ਦੇਸ਼ ਇੱਕ ਚੋਣ ਦੀ ਗੱਲ ਕਰਨ ਵਾਲੇ ਇੱਕ ਦੇਸ਼ ਇੱਕ ਕੁਰਬਾਨੀ ਦੀ ਗੱਲ ਕਰਨ ਤੇ ਜ਼ਮੀਨੀ ਪੱਧਰ ‘ਤੇ ਲਾਗੂ ਕਰਨ…ਦੇਸ਼ ਤਾਂ ਆਪਣੇ ਮਿੱਤਰਾਂ ਨੂੰ ਲੁਟਾ ਦਿੱਤਾ…ਤੇ ਫੌਜ ਦੇ ਜਵਾਨਾਂ ਦਾ ਅਪਮਾਨ ਕਰ ਰਹੇ ਨੇ… pic.twitter.com/Dzxci8S6xB
— Bhagwant Mann (@BhagwantMann) October 16, 2023 [/tw]
अग्निवीर जवान की मौत पर क्या बोली सेना
आपको बता दें कि अग्निवीर जवान के सम्मान को लेकर विवाद खड़ा हुआ तो भारतीय सेना की तरफ से एक आधिकारिक बयान जारी कर कहा गया है कि की 11 अक्टूबर को पुंछ सेक्टर में संतरी ड्यूटी के दौरान अग्निवीर अमृतपाल सिंह ने आत्महत्या की थी. ऐसे मामले में सैनिक को सैन्य अंत्येष्टि का अधिकार नहीं होता. इसलिए सेना की तरफ से अग्निवीर अमृतपाल सिंह गार्ड ऑफ ऑनर नहीं दिया गया. सेना आदेश के अनुसार 1967 से इसका पालन किया जा रहा है.
1 करोड़ रुपए देगी पंजाब सरकार
अग्निवीर अमृतपाल सिंह के परिवार को एक करोड़ रुपए का मुआवजा दिए जाने की घोषणा पंजाब सरकार की तरफ से पहले ही की जा चुकी है. सीएम मान ने अमृतपाल सिंह के परिजनों को एक करोड़ रुपए का मुआवजा देने की घोषणा करते हुए कहा कि केंद्र सरकार देश के शहीदों के प्रति कोई भी नीति अपना सकती है, लेकिन हमारी सरकार हमारे सपूतों को सम्मान देने के लिए प्रतिबद्ध है.