Haryana News: दिल्ली से सटे साइबर सिटी गुरुग्राम (Gurugram) में करीब तीन महीने से बिगड़ी सफाई व्यवस्था को लेकर गुरुवार को मुख्यमंत्री मनोहर लाल (Manohar Lal) ने कड़ा संज्ञान लिया. शहर में घूमकर मुख्यमंत्री ने सफाई व्यवस्था देखी और अधिकारियों से नाराजगी जाहिर की. मुख्यमंत्री ने गुरुग्राम नगर निगम (Municipal Corporation) के कमिश्नर का 15 दिन का वेतन और ज्वायंट कमिश्नर का एक महीने वेतन काटने के निर्देश दिए हैं. सफाई कर्मचारियों के सुपरवाइजर और ज्वायंट कमिश्नर पर जुर्माना भी लगाया है.


 मुख्यमंत्री मनोहर लाल गुरुवार को गुरुग्राम में एक्शन में दिखे. वह गुरुग्राम की सडक़ों पर बाइक राइडिंग करते हुए भी नजर आए. मुख्यमंत्री का यह दबंग स्टाइल खूब चर्चा में रहा. सफाई व्यवस्था का जायजा लेने के लिए वे विभिन्न क्षेत्रों में पहुंचे. हालांकि उनके गुरुग्राम आने की सूचना से सुबह से ही नगर निगम द्वारा शहर में जगह-जगह से कूड़ा और गंदगी उठवाया जा रहा था. मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन, नगर निगम, जीएमडीए के अधिकारियों के साथ शहर का दौरा किया तो वे सफाई व्यवस्था से नाराज हुए. उन्होंने मौके पर ही निर्देश दिए कि गुरुग्राम नगर निगम के कमिश्नर पीसी मीणा का 15 दिन का वेतन काटा जाए. संयुक्त आयुक्त का एक महीने का वेतन काटने के निर्देश दिए. साथ ही आदेश दिए कि एक सप्ताह के भीतर शहर की सफाई व्यवस्था को दुरुस्त की जाए. 



इन अधिकारियों पर लगाया गया जुर्माना
खराब सफाई व्यवस्था से नाराज मुख्यमंत्री मनोहर लाल के तेवर यहीं तक ठंडे नहीं हुए. उन्होंने सफाई कर्मचारियों के सुपरवाइजर से लेकर ज्वाइंट कमिश्नर तक पर जुर्माना भी लगाया. फील्ड ऑफिसर अजय कुमार पर एक हजार रुपये, एडिशनल सैनेटरी इंस्पेक्टर पर दो हजार रुपये, सीनियर सेनेटरी इंस्पेक्टर पर तीन हजार रुपये और ज्वाइंट कमिश्नर संजय सिंगला पर लगाया 5000 रुपये का जुर्माना लगाया गया है. मुख्यमंत्री ने कन्हई रोड पर सफाई व्यवस्था देख रही एजेंसी पर एक लाख रुपये का जुर्माना ठोंका. मुख्यमंत्री ने अगले तीन दिन में सफाई कर्मचारियों का वेतन रिलीज करने के भी निर्देश दिए. इस दौरान स्थानीय शहरी विकास विभाग के प्रधान सलाहकार डीएस ढेसी, निगम कमीश्नर पहसी मीणा, जिला उपायुक्त निशांत यादव, पुलिस आयुक्त विकास अरोड़ा समेत कई अधिकारी मौजूद रहे. (राजेश यादव की रिपोर्ट)


ये भी पढ़ें-  Aman Arora: पंजाब के कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा सहित 9 लोगों को दो-दो साल की सजा, जानें- पूरा मामला