Haryana Politics: CM खट्टर और स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज के बीच चल रहा गतिरोध जल्द होगा खत्म, मुख्यमंत्री ने कही ये बात
Chandigarh News: सीएम मनोहर लाल खट्टर और स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज के बीच चल रहे विवाद को लेकर पहली बार मुख्यमंत्री की प्रतिक्रिया आई है. विज लंबे समय से सरकार से नाराज चल रहे है.
Haryana News:हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज के बीच पिछले काफी दिनों से गतिरोध चल रहा है. जिसको लेकर पहली बार सीएम खट्टर की प्रतिक्रिया आई है. चंडीगढ़ में एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान सीएम खट्टर से उनके और स्वास्थ्य मंत्री के बीच चल रहे गतिरोध को लेकर सवाल किया गया. जिसको लेकर सीएम खट्टर ने कहा कि उनकी उनसे (अनिल विज) से बात हो गई है. अब जल्द ही मद्दे को सुलझा लिया जाएगा. ये सरकार के बीच का आंतरिक मामला है. सिस्टम के बारे में ज्यादा बताना ठीक नहीं है.
इस वजह से नाराज है चल रहे है स्वास्थ्य मंत्री
आपको बता दें कि मुख्यमंत्री कार्यालय के एक अधिकारी द्वारा स्वास्थ्य विभाग में हस्तक्षेप देने की वजह से अनिल विज नाराज चल रहे है. जिसकी वजह से उन्होंने 5 अक्टूबर के बाद से स्वास्थ्य विभाग की किसी भी फाइल को मंजूरी नहीं दी है. यहीं नहीं अनिल विज ने तो उनके पास के काम करवाने के लिए आए विधायकों-अधिकारियों को यहां तक कह दिया है कि जब तक मुख्यमंत्री के सामने उठाए गए मुद्दों का समाधान नहीं होता तब तक वो स्वास्थ्य विभाग की किसी भी फाइल को नहीं देखेंगे.
वहीं कुछ दिन पहले ही सीएम मनोहर लाल खट्टर ने उन्हें अपने आवास पर बुलाकर उनसे बातचीत की थी. इस दौरान सीएम खट्टर की तरफ से कहा गया था कि उनकी तरफ से उठाए गए मुद्दों का जल्द समाधान किया जाएगा.
जींद में छात्राओं की घिनौनी हरकत पर बोले सीएम खट्टर
वहीं जींद में स्कूली छात्राओं से अभद्र व्यवहार करने की घटना को लेकर मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि ऐसी घटना को बिल्कुल बर्दास्त नहीं किया जाएगा. पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी प्रिंसीपल को गिरफ्तार कर लिया था. वहीं स्कूल में अब महिला प्रिंसिपल की नियुक्ति की गई है. इसके साथ ही 16 नए स्टाफ को भी स्कूल में लगाया गया है.
यह भी पढ़ें: Haryana: खट्टर सरकार का फैसला, कोरोना काल में दर्ज आठ हजार से ज्यादा FIR लेगी वापस
खेलें इलेक्शन का फैंटेसी गेम, जीतें 10,000 तक के गैजेट्स 🏆
*T&C Apply
https://bit.ly/ekbabplbanhin