Haryana: हरियाणा में गरीबों को मिलेगा आशियाना, खट्टर सरकार ने बनाई योजना, जानें- पूरी डिटेल्स
Haryana Mukhyamantri Shehri Awas Yojana 2024: हरियाणा के गरीबों को मनोहर लाल खट्टर सरकार फ्लैट और प्लॉट देने वाली है. इसके लिए मुख्यमंत्री शहरी आवास योजना पोर्टल पर पंजीकरण होना शुरू हो गया है.
![Haryana: हरियाणा में गरीबों को मिलेगा आशियाना, खट्टर सरकार ने बनाई योजना, जानें- पूरी डिटेल्स CM Manohar Lal Khattar announced plots will be given to 10 thousand 542 poor people of Haryana Haryana: हरियाणा में गरीबों को मिलेगा आशियाना, खट्टर सरकार ने बनाई योजना, जानें- पूरी डिटेल्स](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/02/ed6f201318b331bb41fda89a2b1720541706857317813743_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Haryana News: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने गुरुवार को एक बड़ी घोषणा की है. इसके अनुसार, जिन लोगों की सालाना आय 1.80 लाख रुपये वार्षिक से कम है, उनको मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत राज्य सरकार फ्लैट या प्लॉट उपलब्ध कराएगी. सीएम खट्टर ने बताया कि हरियाणा में 2 लाख 90 हजार ऐसे लोगों को चिन्हित किया गया है, जिनके पास खुद की जमीन और मकान नहीं है. सरकार की तरफ से पहले चरण में प्रदेश के 14 शहरों के लिए 10 हजार 542 फ्लैट उपलब्ध कराए गए है, जो गरीबों को दिए जाएंगे.
पसंद के प्लॉट के लिए कराना होगा पंजीकरण
मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने जानकारी देते हुए बताया कि अपनी पसंद के प्लॉट के लिए 1.80 लाख रुपये से कम आय वाले लोगों को पंजीकरण कराना होगा. एक फरवरी से मुख्यमंत्री शहरी आवास योजना पोर्टल पर पंजीकरण होना शुरू हो गया है. इसके लिए 10 हजार रुपये की राशि भी जमा करवानी होगी. कुछ समय के बाद सभी शहरों में प्लॉट को अलॉट करने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. बैंकों से बाकी राशि की लोन की व्यवस्था भी होग, जो 5 साल से 20 साल तक के लिए होगा. इसके साथ ही हरियाणा सरकार अपने खजाने से भी एक बड़ा हिस्सा देगी.
15 दिनों के अंदर मिल जाएंगे प्लॉट
मुख्यमंत्री ने बताया कि 14 शहरों में 10 हजार 542 प्लॉट पात्र लोगों को लगभग 15 दिनों में देने की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी. प्लॉट आवंटन प्रक्रिया में अनुसूचित जाति, घुमंतू जाति और विधवा आवेदकों को प्राथमिकता दी जाएगी. सीएम खट्टर ने कहा कि हर परिवार को अपना घर देने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ’प्रधानमंत्री आवास योजना’ की शुरुआत की थी. इसके सकारात्मक प्रभावों देखते हुए हरियाणा में ’मुख्यमंत्री शहरी आवास योजना’ सितंबर 2023 में शुरू की गई. बता दें कि प्रथम चरण के लिए रेवाड़ी, महेंद्रगढ़, जगाधरी, सफीदों, चरखी दादरी, गोहाना, करनाल, पलवल, सिरसा, जुलाना झज्जर, फतेहाबाद, पिंजौर और रोहतक 14 शहरों में पोर्टल पर प्लाट बुकिंग के लिए पंजीकरण करवा सकते हैं.
यह भी पढ़ें: Punjab-Haryana Weather: हरियाणा-पंजाब में बारिश के साथ गिरे ओले, जानें- अब आगे कैसा रहेगा मौसम?
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)