Haryana: 5 राज्यों के चुनावी सर्वे में बीजेपी की हार के सवाल पर CM खट्टर का जवाब, कही ये बड़ी बात
Rohtak News: रोहतक में राहगिरी कार्यक्रम के दौरान सीएम मनोहर लाल खट्टर ने विधानसभा चुनावों में बीजेपी की जीत और विधानसभा चुनावों में केंद्रीय नेताओं को चुनाव लड़वाने को लेकर बड़ा बयान दिया है.
Haryana News: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर आज रोहतक में राहगिरी कार्यक्रम में पहुंचे. इस दौरान उनसे आगामी दिनों में देश के 5 राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों के सर्वें में बीजेपी की हार को लेकर सवाल किया गया. जिसपर सीएम खट्टर ने कहा कि बीजेपी एक मजबूत पार्टी है. इन पांचों राज्यों में बीजेपी की हार नहीं जीत होगी. इसके लिए सभी चुनावी तैयारियों में जुटे हुए है.
इसके अलावा केंद्रीय नेताओं को विधानसभा में चुनाव लड़वाने को लेकर भी सीएम खट्टर से सवाल किया गया. जिसपर उन्होंने कहा कि चुनावों में हर कोई जीत के लिए बड़े चेहरों को लोगों के बीच लेकर आता है.
बीजेपी सरकार में बिना पर्ची-खर्ची के मिली नौकरी
वहीं राहगिरी कार्यक्रम के दौरान लोगों को संबोधित करते हुए सीएम खट्टर ने कहा कि बीजेपी सरकार में बिना पर्ची व खर्ची के युवाओं को पढ़ाई के बल पर नौकरी मिली हैं. उन्होंने कहा कि हरियाणा का किसान धाकड़, जवान धाकड़ और पहलवान धाकड़ है. धाकड़ शब्द ही हरियाणा की पहचान बन गया है. जिससे युवाओं को अच्छे मार्ग पर चलने का संदेश मिला है. उन्होंने कहा कि युवा प्रदेश ही नहीं देश का भी भविष्य है.
हरियाणा के बड़े शहरों में बनेंगी शूटिंग रेंज
वहीं सीएम खट्टर से जब पूछा गया कि राज्य के कई शूटिंग खिलाड़ी एशियन गेम्स में मेडल लेकर आए है लेकिन प्रदेश में एक भी सरकारी शूटिंग रेंज नहीं है. इसपर सीएम खट्टर ने कहा कि प्रदेश के बड़े शहरों में जल्द ही शूटिंग रेंज बनाई जाएगी. ताकि हरियाणा में खिलाड़ियों को शूटिंग की तैयारी करवाई जा सके और इससे अधिक से अधिक खिलाड़ियों को फायदा हो सके.
शराब बंदी को लेकर भी बोले सीएम खट्टर
वहीं सीएम खट्टर से प्रदेश में शराब की बिक्री को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि जबरन शराबबंदी के परिणाम अच्छे नहीं होते. सरकार चाहती है जागरूकता से नशे को खत्म किया जाए इसके लिए साइक्लोन यात्रा निकाली गई थी.