Haryana News: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने एक बार फिर कांग्रेस पर जोरदार निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के राज में भय और भ्रष्टाचार का बोलबाला था. परिवारवाद और भाई-भतीजावाद हावी था. लेकिन बीजेपी ने आते इन समस्याओं का समाधान किया और पूरे प्रदेश का विकास किया. सीएम खट्टर ने आपातकाल का जिक्र करते हुए कहा कि लोकतंत्र की रक्षा के लिए लोगों को जेलों में यातनाएं सहनी करनी पड़ी थी. लोगों ने लोकतंत्र की बहाली के लिए आंदोलन करने पड़े.


पलवल तक मेट्रो चलाने की घोषणा
मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने रविवार को पलवल जिले के गांव गदपुरी में फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र की गौरवशाली भारत रैली को सम्बोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि बल्लभगढ़ से पलवल की मेट्रो कनेक्टिविटी के लिए हरियाणा सरकार द्वारा स्वीकृति दी गई है. जिससे लोगों को अब बेहतर यातायात सुविधा मिल पाएगी. सीएम खट्टर ने कहा कि केंद्र सरकार और प्रदेश सरकार विकास की दिशा में लगातार कदम उठा रही है. केंद्र सरकार के सहयोग से मेट्रो और नेशनल हाइवे जैसे कई बड़े प्रोजेक्ट हरियाणा में आए है. फरीदाबाद और पलवल जिले में जितना विकास बीजेपी की सरकार के दौरान हुआ है उतना पहले कभी नहीं हुआ. उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र के लिए बड़े गौरव की बात है कि मुम्बई एक्सप्रेसवे भी इसी क्षेत्र से निकल रहा है.


बिना भेदभाव के हो रहा विकास
सीएम मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि पूरे हरियाणा में बिना किसी भेदभाव के विकास किया जा रहा है. बीजेपी सरकार हरियाणा एक-हरियाणवी एक की सोच को सार्थक कर रही है. हर विधानसभा क्षेत्र में समान रूप से विकास कार्य करवाए जा रहे है. उन्होंने कहा कि सरकार परिवार पहचान पत्र के माध्यम से हर व्यक्ति को सरकारी योजनाओं का लाभ सीधे तौर पर देने का काम कर रही है. बिना किसी भेदभाव के समाज के सभी वर्गों के उत्थान के लिए कार्य किए जा रहे है. सीएम खट्टर ने कहा कि उनकी सरकार ने हरियाणा में नौकरियों में पारदर्शिता लाने का काम किया है. 


यह भी पढ़ें: Haryana Politics: बीजेपी-जेजेपी में फिर छिड़ी जंग, पूर्व केंद्रीय मंत्री बोले गठबंधन रहे या नहीं रहे, दुष्‍यंत उचाना में नहीं लड़ेंगे चुनाव