Haryana: सीएम मनोहर लाल खट्टर का बड़ा ऐलान, महिलाओं को 33 फीसदी राशन डिपो आवंटित करेगी सरकार
Chandigarh News: हरियाणा सरकार ने राज्य की महिलाओं को एक बड़ा तोहफा दिया है. सीएम खट्टर ने घोषणा की है कि अब सरकार की तरफ से आवंटित किए जाने वाले सभी राशन डिपो में से 33 फीसदी महिलाओं के लिए होंगे.
![Haryana: सीएम मनोहर लाल खट्टर का बड़ा ऐलान, महिलाओं को 33 फीसदी राशन डिपो आवंटित करेगी सरकार cm manohar lal khattar big announcement, 33 percent ration depots will be allotted to women Haryana: सीएम मनोहर लाल खट्टर का बड़ा ऐलान, महिलाओं को 33 फीसदी राशन डिपो आवंटित करेगी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/18/ab123899598c13a29220d54d2d814d401687074862849743_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Haryana News: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने शनिवार को कहा कि राज्य सरकार ने फैसला किया है कि भविष्य में आवंटित किए जाने वाले सभी राशन डिपो में से 33 फीसदी महिलाओं के लिए होंगे. स्वयं सहायता समूहों के लाभार्थियों के साथ बातचीत में मुख्यमंत्री ने कहा कि राशन डिपो आवंटन के लिए आवेदन करने वाले स्वयं सहायता समूहों को प्राथमिकता दी जाएगी. आधिकारिक बयान के अनुसार, मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि बस टर्मिनस पर लॉटरी या किसी अन्य माध्यम से आवंटित 25 प्रतिशत दुकानें स्वयं सहायता समूहों के लिए आरक्षित होंगी.
स्वयं सहायता समूह की बढ़ी संख्या
सीएम मनोहर लाल खट्टर ने कहा, यदि दुकानों की नीलामी की जाती है तो उन्हें नीलामी राशि पर 10 प्रतिशत की छूट मिलेगी. बयान के अनुसार, बातचीत के दौरान स्वयं सहायता समूहों के लाभार्थियों ने उनके लिए की गई घोषणाओं के वास्ते मुख्यमंत्री के प्रति आभार व्यक्त किया. मुख्यमंत्री ने स्वयं सहायता समूह के सदस्यों को जानकारी प्रदान करने के लिए हरियाणा राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के कार्यालय में एक कॉल सेंटर स्थापित करने की भी घोषणा की. राज्य में स्वयं सहायता समूहों के विकास का उल्लेख करते हुए खट्टर ने कहा कि 2014 में सिर्फ 812 स्वयं सहायता समूह हुआ करते थे जो पिछले साढ़े आठ साल में बढ़कर 57,000 से ज्यादा हो गए हैं.
पोर्टल के माध्यम से होगी बिक्री
सीएम खट्टर ने कहा कि स्वयं सहायता समूह द्वारा बनाए गए उत्पादों की जानकारी देने के लिए एक पोर्टल विकसित किया जाए. ताकि उत्पादों की गुणवत्ता को सर्टिफाइड कर एक ब्रांड के रुप में उन्हें पहचान दी जा सके और लोग स्वयं सहायता समूह के उत्पाद खरीद सकें. इसके साथ ही उत्पादों की गुणवत्ता की ओर भी विशेष ध्यान दें. सीएम खट्टर ने कहा कि अगर पंचायत की जमीन या तालाब का मछली पालन के ठेके के लिए भी स्वयं सहायता समूह आवेदन करता है तो उन्हें नीलामी की राशि में 10 प्रतिशत की छूट दी जाएगी.
यह भी पढ़ें: Wrestlers Protest: बबीता फोगाट ने साक्षी मलिक को दिया जवाब, बोलींं- 'माथे पर कलंक की निशानी पड़ जाए...'
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)