Haryana News: खेल प्रतिभाओं को बढ़ावा देने के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए हरियाणा (Haryana) के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर (Manohar Lal Khattar) ने रविवार को प्रमुख कस्बों और शहरों में शूटिंग रेंज (Shooting Range) की स्थापना की घोषणा की. सीएम रविवार सुबह रोहतक (Rohtak) में राहगिरी कार्यक्रम में पहुंचे. इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि राज्य के खिलाड़ियों ने लगातार राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्शन से राज्य और देश का नाम रोशन किया है.


सीएम खट्टर ने कहा, ''पीएम नरेंद्र मोदी के गतिशील नेतृत्व में भारत की वैश्विक छवि में उल्लेखनीय सुधार हुआ है और देश दुनिया के शीर्ष पांच देशों में शामिल हो गया है. उन्होंने चीन में एशियाई खेलों में भारतीय निशानेबाजों के उल्लेखनीय प्रदर्शन की भी सराहना की. उन्होंने खेल नीतियों के माध्यम से एथलीटों के भविष्य को सुरक्षित करने के लिए राज्य सरकार की प्रतिबद्धता पर प्रकाश डाला.''


लोगों को तनाव से राहत दे रहा राहगीरी- सीएम खट्टर
राहगीरी कार्यक्रम की सराहना करते हुए उन्होंने कहा, ''राहगीरी कार्यक्रम जीवन के तनावों से राहत, प्रतिभागियों को पुनर्जीवित और ऊर्जावान बनाने के स्रोत के रूप में काम करते हैं.'' सीएम ने जन जागरूकता में राहगीरी कार्यक्रमों की प्रभावी भूमिका पर प्रकाश डाला. इसके साथ ही विभिन्न पहलों के जरिए नशा मुक्ति अभियानों के बारे में जागरूकता बढ़ाने के सरकार के प्रयासों का भी जिक्र किया.



हमारे रोहतक के युवाओं ने लट्ठ गाड़ दिया- सीएम खट्टर
सीएम खट्टर ने राहगीरी कार्यक्रम का एक वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा, ''आज म्हारे 'रोहतक' के होनहार युवाओं ने लट्ठ गाड़ दिया ! जिस सड़क पर आज यह कार्यक्रम आयोजित हुआ उस पर मैं 32 किलोमीटर साइकिल पर रोज आता जाता था. कोविड में बंद हुआ राहगिरी कार्यक्रम अब फिर रफ्तार पकड़ चुका है. कला-कौशल-खेल विधाओं के प्रदर्शन के साथ लोग यहां खुद भी तनावमुक्त हो रहें हैं और दूसरों को भी स्वस्थ जीवनशैली के प्रति जागरूक कर रहे हैं. आज के कार्यक्रम में युवाओं को समाज को नशामुक्त बनाने के प्रति सहयोग करने और जागरूक रहने का भी आह्वान किया.''


ये भी पढ़ें- Haryana: कैथल में सड़कों पर उतरे लोग, बीजेपी सांसद नायब सैनी का विरोध, कार्यक्रम रद्द, जानें पूरा मामला