Haryana Politics: अशोक तंवर के AAP में शामिल होने पर सीएम खट्टर बोले- 'ऐसे लोग दर-दर भटकते हैं'
Haryana News: अशोक तंवर के आम आदमी पार्टी में शामिल होने के बाद हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने प्रतिक्रिया दी.
Ashok Tanwar News: हरियाणा (Haryana News) में तृणमूल कांग्रेस (TMC) के नेता रहे अशोक तंवर सोमवार को आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) में शामिल हो गए. अशोक तंवर के आम आदमी पार्टी में शामिल होने के बाद हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर (Manohar Lal Khattar) ने प्रतिक्रिया दी. सीएम खट्टर ने आरोप लगाया कि अशोक तंवर वह नेता है जो घूम-घूमकर सत्ता में रहने के लिए प्रयोग करते हैं.
सीएम खट्टर ने कहा कि इस तरह के महत्वाकांक्षी लोग जो होते हैं वह दर-दर भटकते रहते हैं. दर-दर भटकने में सिर्फ़ अशोक तंवर का उदाहरण नहीं है बहुत उदाहरण हैं जिनको ठीक दिशा में काम करने का अभ्यास नहीं है और जो केवल सत्ता के लिए घूम-घूमकर प्रयोग करते रहते हैं.
अशोक तंवर बोले- हरियाणा में परचम फहराएंगे
बता दें कांग्रेस के पूर्व नेता अशोक तंवर दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और अन्य नेताओं की मौजूदगी में आम आदमी पार्टी में शामिल हुए. AAP में शामिल होने के बाद अशोक तंवर ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की. इससे पहले अशोक तंवर नवंबर 2021 में TMC में शामिल हुए थे.
वहीं आम आदमी पार्टी में शामिल होने के बाद अशोक तंवर ने कहा "राजनीति में 3 दशक तक काम करने के बाद मैंने देखा कि यहां बड़े लोगों की ज्यादा चलती है. केजरीवाल खुद हरियाणा से ताल्लुक रखते हैं, उन्होंने देश के सामने विकास का मजबूत मॉडल रखा है और आज पूरा हरियाणा चाहता है कि AAP हरियाणा में मजबूत परचम फहराए."
अशोक तंवर के 'आप' में शामिल होने पर आप नेता और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने भी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा- "आम आदमी पार्टी परिवार में आपका स्वागत है अशोक जी. छात्र राजनीति से लेकर संसद तक का आपका राजनीतिक अनुभव निश्चित ही हरियाणा और देश भर में पार्टी संगठन के लिए काफ़ी मददगार साबित होगा."
यह भी पढ़ें:
Chandigarh पर Punjab सरकार के प्रस्ताव पर बोले सीएम मनोहर लाल खट्टर- AAP का है कोई छुपा मकसद