Chandigarh News: पंजाब और हरियाणा के बीच चंडीगढ़ के मुद्दे पर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर (Manohar Lal Khattar) ने प्रतिक्रिया दी है. हरियाणा विधानसभा के एक दिवसीय विशेष सत्र से पहले सीएम खट्टर ने पंजाब की आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) सरकार की मंशा पर भी सवाल किए हैं. उन्होंने आशंका जताई है कि पंजाब विधानसभा (Punjab Assembly) में आप सरकार द्वारा चंडीगढ़  को लेकर जो प्रस्ताव पारित किया गया है उसके पीछे 'कोई छिपा हुआ मकसद' है. 


मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि चंडीगढ़ का विषय आपस में बैठकर हल करने का है न कि विधानसभा में एकतरफा प्रस्ताव पारित करने का. सत्ता में आए हुए चार दिन नहीं हुए हैं और इस तरह के विवादास्पद मुद्दों को उठाना, मुझे लगता है उनका कोई छुपा मकसद है.


अरविंद केजरीवाल से माफी की मांग
इससे पहले पंजाब विधानसभा द्वारा शुक्रवार को पारित प्रस्ताव पर एक सवाल के जवाब में सीएम खट्टर ने कहा था, ‘‘पंजाब सरकार ने जो किया है वह निंदनीय है.’’ खट्टर ने कहा, ‘‘उन्होंने जो किया वह निंदनीय है और ऐसा नहीं होना चाहिए था.’’  उन्होंने कहा था कि चंडीगढ़ हरियाणा और पंजाब की राजधानी है.


सीएम खट्टर ने कहा था कि अरविंद केजरीवाल को आम आदमी पार्टी का मुखिया होने के नाते इसकी निंदा करनी चाहिए और हरियाणा के लोगों से माफी मांगनी चाहिए. सीएम ने पंचकूला में कहा था, ‘‘इसी तरह पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान को भी हरियाणा के लोगों से माफी मांगनी चाहिए.’’


उन्होंने कहा था कि पंजाब में आप के नेतृत्व वाली सरकार को पहले एसवाईएल नहर का निर्माण करवाना चाहिए और पंजाब के हिंदी भाषी क्षेत्रों को हरियाणा में स्थानांतरित करना चाहिए. सीएम खट्टर ने शुक्रवार को कहा था कि चंडीगढ़ हरियाणा और पंजाब की राजधानी है और रहेगी.


यह भी पढ़ें:


Chandigarh को लेकर छिड़े विवाद पर Navjot Singh Sidhu बोले- यह हमारा था, है और रहेगा


Chandigarh पर पंजाब और हरियाणा में सियासी जंग, सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने राज्यसभा के सभापति को लिखी चिट्ठी