Haryana News: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर बुधवार को करनाल दौरे पर हैं. इस दौरान उन्होंने बीजेपी कार्यालय से सीएम तीर्थ यात्रा योजना के तहत अयोध्या जाने वाली एक बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इसके बाद मुख्यमंत्री नई अनाज मंडी में नारी शक्ति वंदन अभियान के तहत आयोजित लखपति दीदी सम्मेलन में पहुंचे. लखपति दीदी सम्मेलन के दौरान मुख्यमंत्री ड्रोन उड़ाते दिखाई दिए.


लखपति दीदी सम्मेलन को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि हरियाणा में लगभग 55,000 स्वयं-समूह बने हैं और 6 लाख से अधिक बेटियां इससे जुड़ी हैं. हमारा उद्देश्य यह देखना है हमारी बहनें और बेटियां नई ऊंचाइयों को छू रही हैं. हमने वादा किया है कि हम महिलाओं को 5000 ड्रोन प्रदान करेंगे ताकि यह उन्हें कृषि में हर तरह से मदद कर सके. इससे उन्हें अपने स्वयं सहायता समूहों को बढ़ाने में भी मदद मिलेगी.


‘हर शहर-कस्बे में बनेगा सांझा बाजार’
मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने आगे कहा कि जैसे कि हमने बजट में घोषणा की थी कि हर शहर और हर कस्बे में सांझा बाजार बनाएंगे. 23 फरवरी को घोषणा की गई थी और 24 फरवरी को करनाल में हमने पहला सांझा बाजार बनाया. फतेहाबाद का दूसरा बाजार भी तैयार है. कभी भी उसका उद्घाटन कर दिया जाएगा. बहनों को सामान बेचने के लिए दुकान मिलेगी. व्यवसाय करने वाली बहनें आगे बढ़े. महिलाओं को कौशल का जो काम दिया जा रहा है महिलाओं को उसमें आगे बढ़कर रुचि लेनी चाहिए.


सीएम ने बताया कि आखिर महिलाओं को क्यों सिखाया ड्रोन?
सीएम खट्टर ने कहा कि कृषि प्रधान राज्य होने की वजह से किसानों को ड्रोन की बहुत बड़ी आवश्यकता रहने वाली है. अभी वो कंधे पर मशीन लगाकर या फिर हाथ से खाद छिड़कता है. अब लिक्विड़ यूरिया आ गया है जिसे छिड़कने के लिए ड्रोन की मांग बढ़ गई है. ड्रोन से एक एकड़ में 10 मिनट छिड़काव किया जा सकता है. अब ये काम हमारी बहनें ड्रोन के माध्यम से करेगी. जो 5 हजार ड्रोन देने की बात कही गई है. इससे महिलाओं को आजीविका मिलेगी और वो लखपति बनेगी. नारी शक्ति को हर क्षेत्र में आगे बढ़ाना है.


यह भी पढ़ें: Rewari Road Accident: रेवाड़ी में बस और कार की टक्कर, पांच लोगों की मौके पर ही मौत