CM Khattar on Haryana Stubble Burning: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने बुधवार को हरियाणा पुलिस अकादमी के दीक्षांत समारोह में शिरकत की. मीडिया से बातचीत के दौरान सीएम खट्टर ने हरियाणा में पराली जलाने को लेकर भी अपनी प्रतिक्रिया दी. इस दौरान उन्होंने कहा कि पराली जलाने के मामले में हमारी लगातार नजर है, कहीं भी ऐसा विषय नहीं है जिसकी चिंता हमें हो. जितना पहले था उससे कम ही है उससे ज्यादा नहीं हुआ है. लेकिन पराली जलाने के मामले बिल्कुल शून्य हो ऐसा हमारा प्रयास है.
वहीं जब तक पराली खरीदने के लिए जब तक ज्यादा से ज्यादा संस्थान सामने नहीं आते, तब तक ये कठिनाई सामने आएगी. वहीं पराली को लेकर इंडस्ट्रीज़ में भी बढ़ावा दिया जा रहा है ताकि पराली से एथरोल बने, ऊर्जा बने, पराली अन्य चीजों में भी काम आए इसके लिए प्रयास किए जा रहे है.
जवानों से मिलना अच्छा लगता है
वहीं हरियाणा पुलिस अकादमी के दीक्षांत समारोह को लेकर मीडिया से बातचीत के दौरान सीएम खट्टर ने कहा कि मुझे बहुत अच्छा लगता है इस प्रकार जवानों से मिलना. लोगों में बहुत उत्साह था. हमने पुलिस के कुछ भत्ते बढ़ाए हैं- डाइट मनी, कन्वेयंस मनी, वर्दी का भत्ता बढ़ाया गया है. प्रशिक्षण केंद्रों पर जो पुलिस के अधिकारी है उनके बेसिक सैलरी का 20 प्रतिशत बढ़ाया गया है. हमने मारे DGP साहब से आग्रह किया है कि पुलिस लाइन में जितने विद्यालय है उसमें ई-लाइब्रेरी बने. वहीं सीएम खट्टर ने पास आउट होने वाले सभी पुलिस कर्मियों और उनके परिवार को बधाई दी.
CM ने पुलिस विभाग को दिए सुझाव
सीएम खट्टर ने पुलिस विभाग को सुझाव देते हुए कहा कि वर्दी के सम्मान के लिए हमें हमेशा तैयार रहना होगा. उन्होंने कहा कि वर्दी के स्तर बढ़ने के साथ-साथ पुलिस थानों के भी स्टार बढ़ने चाहिए. वहीं एक से लेकर 7 स्टार तक पुलिस थानों को रेट करना चाहिए.
यह भी पढ़ें: Sanjay Singh Arrest: संजय सिंह की गिरफ्तारी पर बोले हरियाणा AAP के मुखिया, ‘एक रुपया कहीं से निकाल नहीं पाए...’