Haryana News: हरियाणा के नूंह हिंसा के मामले में गिरफ्तार विधायक मामन खान की गिरफ्तारी को लेकर जहां एक तरफ बीजेपी-कांग्रेस आमने-सामने आ गई है. वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस विधायक मामन खान की रिमांड 2 दिन औऱ बढ़ाने को लेकर मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि रिमांड बढ़ाना कोर्ट और जांच एजेंसी का काम है. वहीं बीजेपी सांसद के मोनू मानेसर के समर्थन में आने पर सीएम खट्टर ने कहा कि पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है.
हुड्डा के बयान पर पलटवार
वहीं सीएम खट्टर ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा द्वारा पोर्टल खत्म करने के बयान को लेकर कहा कि हुड्डा कुछ भी कहते रहे, लेकिन बीजेपी सरकार ने जितने भी पोर्टल शुरू किए हैं, उनका फायदा जनता को मिल रहा है. इस पोर्टल पर वो घर बैठे कई योजनाओं के लिए अप्लाई कर सकते है. लोगों को आयुष्मान योजना का लाभ है. चंद मिनटों में लोगों की पेंशन बन रही है. फैमिली आईडी से राशन कार्ड भी बनाए जा रहे है. वहीं उन्होंने कहा कि सरकार ने बाढ़ के कारण हुए नुकसान का अनुमान लगा लिया है. जल्द ही बाढ़ पीड़ितों को मुआवजा जारी किया जाएगा.
मामन खान की गिरफ्तारी पर क्या बोली कांग्रेस?
विधायक मामन खान की गिरफ्तारी को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा और हरियाणा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष उदय भान ने बीजेपी सरकार से सवाल किए थे. उन्होंने कहा कि सरकार न्यायिक जांच से क्यों घबरा रही है, इससे जो सच है वो जनता के सामने आ जाएगा. उन्होंने कहा कि विधायक मामन खान की राजनीतिक साजिश के तहत गिरफ्तारी हुई है. नूंह हिंसा सरकार की विफलता की वजह से हुई है. जिसे सरकार छुपाने का काम कर रही है. सरकार की निष्क्रियता या तो उसकी मिलीभगत या उसकी विफलता का संकेत देती है. आपको बता दें कि फिरोजपुर झिरका से विधायक मामन खान को बीते गुरुवार को देर रात राजस्थान से गिरफ्तार किया गया था.