'कांग्रेस में दो गुट बने हैं, एक बाबू-बेटा और...', विधानसभा चुनाव से पहले CM नायब सिंह सैनी का बड़ा आरोप
Nayab Singh Saini News: हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी ने आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर कहा, "हुड्डा जी आप सत्ता में आने के सपने देखते रह जाएंगे और बीजेपी तीसरी बार बड़े मैंडेट के साथ सरकार बनाएगी."
Haryana Assembly Elections: हरियाणा में विधानसभा चुनाव को लेकर तारीखों की घोषणा के बाद सियासी दलों के नेताओं के बीच जुबानी हमले तेज हो गए हैं. प्रदेश की बीजेपी सरकार में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने दावा करते हुए कहा है कि कांग्रेस में फूट है और ये दो गुट में बंटे हुए हैं. उन्होंने प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनाने का भी दावा किया.
हरियाणा के मुख्यमंत्री सैनी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट X पर लिखा, ''कांग्रेस में दो गुट बने हैं एक तरफ सुरजेवाला-शैलजा और दूसरी तरफ बाबू-बेटा. इनकी लड़ाई लूट का पैसा बांटने-खाने की है.
कांग्रेस में दो गुट बने हैं एक तरफ सुरजेवाला-शैलजा और दूसरी तरफ बाबू-बेटा। इनकी लड़ाई लूट का पैसा बांटने-खाने की है।
— Nayab Saini (@NayabSainiBJP) August 18, 2024
मैं हुड्डा जी से कहना चाहता हूँ कि हुड्डा जी आप सत्ता में आने के सपने देखते रह जाएंगे और भाजपा तीसरी बार बड़े मैंडेट के साथ सरकार बनाएगी। pic.twitter.com/ii4rg1qW8K
तीसरी बार मैंडेट के साथ सरकार बनाएगी बीजेपी- CM सैनी
सीएम नायब सिंह सैनी ने आगे कहा, ''हमारी 10 वर्ष की सरकार ने भ्रष्टाचार के ऊपर गहरी चोट की है. इनका कुछ बनने वाला नहीं है. ये तो सपने देख रहे हैं. सपने देखने में क्या है? मैं हुड्डा जी से कहना चाहता हूं कि हुड्डा जी आप सत्ता में आने के सपने देखते रह जाएंगे और बीजेपी तीसरी बार बड़े मैंडेट के साथ सरकार बनाएगी.''
हमारी सरकार मिशन मोड में काम कर रही- नायब सिंह सैनी
इससे पहले 16 अगस्त को भी मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा था कि बीजेपी राज्य में लगातार तीसरी बार सरकार बनाएगी. उन्होंने कहा कि चुनाव को लेकर हम पूरी तरह से तैयार हैं. पिछले 10 साल से हमारी सरकार मिशन मोड में काम कर रही है. बीजेपी सरकार ने बिना भेदभाव के जनता के हित में काम किये हैं और आगे भी करती रहेगी.''
हरियाणा में कब हैं विधानसभा के चुनाव?
बता दें कि हरियाणा में निर्वाचन आयोग ने एक ही चरण में चुनाव कराने की घोषणा की है. शुक्रवार (16 अगस्त) को चुनाव आयोग ने विधानसभा चुनाव की घोषणा की थी. निर्वाचन आयोग के चुनावी कार्यक्रम के मुताबिक 1 अक्टूबर को सभी 90 विधानसभा सीटों के लिए एक साथ वोट डाले जाएंगे. वहीं, वोटों की गिनती 4 अक्टूबर को होगी, इस दिन सभी उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला हो जाएगा.
ये भी पढ़ें: Video: जब CM नायब सिंह सैनी ने अचानक रोका काफिला... टी स्टॉल पर खुद बनाई चाय